अल्पाइन कॉलेज में बीएसीए में अक्षय शर्मा टॉपर
Shamli News - अल्पाइन कॉलेज के बीसीए छात्रों ने मां शाकंभरी यूनिवर्सिटी की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए। शामली जनपद के 500 से अधिक छात्रों में से 416 उर्तीण हुए। अक्षय शर्मा ने 85.8% अंक लेकर पहले स्थान पर और...

अल्पाइन कॉलेज के बीसीए के छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त किए है। घोषित हुए मां शाकंभरी यूनिवर्सिटी के परीक्षा परिणाम में शामली जनपद के लगभग 500 से अधिक छात्रों ने बीसीए की परीक्षा दी थी जिसमें से लगभग 416 बच्चे उर्तीण हुए हैं। अल्पाइन कॉलेज के लगभग सवा सौ छात्रों ने यह परीक्षा दी थी, जिसमें घोषित हुए परीक्षा परिणाम में महाविद्यालय के अक्षय शर्मा ने तृतीय सेमेस्टर में सर्वाधिक 85.8ः अंक प्राप्त कर ने केवल महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार वंशिका पांचाल ने 84 पॉइंट एक परसेंट नंबर प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। आयशा ने 80.6ः अंक प्राप्त करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।