युवती पर बालिका को साथ लेकर फरार होने का आरोप
Mau News - मुहम्मदाबाद गोहना के एक गांव में 10 वर्षीय बालिका को गांव की एक युवती द्वारा बहला-फुसलाकर भगा लिया गया। उसके पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी युवती तथा उसके...

मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में 10 वर्षीय बालिका को गांव की ही एक युवती बहला-फुसलाकर भगा ले गई। घटना के बाबत बालिका के पिता ने मुहम्मदाबाद गोहना थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ग्राम सभा निवासी पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उसकी 10 वर्षीय लड़की को उसके ही गांव की ही एक युवती, उसके पिता और माता बहला-फुसलाकर कहीं भगा ले गए हैं। काफी खोजबीन के बाद इस बात का पता चला। इस बाबत कोतवाली प्रभारी रविंद्रनाथ राय ने बताया प्राथमिकी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।