District Magistrate Alok Kumar Directs Timely Completion of Construction Projects in Santkabirnagar बड़ी परियोजनाओं को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करें, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsDistrict Magistrate Alok Kumar Directs Timely Completion of Construction Projects in Santkabirnagar

बड़ी परियोजनाओं को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करें

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले के जिलाधिकारी आलोक कुमार ने निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से निर्माण की गुणवत्ता बनाए रखने और समय सीमा का पालन करने को कहा। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरFri, 2 May 2025 01:29 PM
share Share
Follow Us on
बड़ी परियोजनाओं को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करें

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के जिलाधिकारी आलोक कुमार ने निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। 50 लाख से ऊपर की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा में सम्बंधित विभागीय अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कहा कि निर्माण की गुणवत्ता में कमी नहीं होनी चाहिए। लापरवाही होने पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं के निर्माण कार्य हेतु धनराशि प्राप्त हो गई है उन परियोजनाओं का कार्य निश्चित समयावधि के अंतर्गत कार्यदायी संस्थाएं पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। लोक निर्माण विभाग द्वारा नई सड़कों का निर्माण, सड़कों का चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं अनुरक्षण की समीक्षा के दौरान अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी ने एक-एक कर प्रगति से अवगत कराया।

परियोजनाओं के पूर्ण होने की निर्धारित तिथि तक पूर्ण कराने के लिए आश्वस्त किया। डीएम ने पेयजल परियोजनाओं, ट्रॉन्जिट हास्टल, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय भवन का मरम्मत कार्य, जिला फोरम का निर्माण कार्य, परिवार न्यायालय काम्पलेक्स कार्यालय का निर्माण कार्य, कॉमन सर्विस सेन्टर का निर्माण कार्य, ग्रामीण स्टेडियम का निर्माण कार्य, उद्यान विभाग की परियोजनाओं का निर्माण कार्य सहित जनपद में निर्माणाधीन समस्त परियोजनाओं के निर्माण कार्य में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति एवं गुणवत्ता आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी निर्माण कार्यों की प्रगति को सभी कार्यदायी संस्थाएं व सम्बंधित विभाग सीएमआईएस पोर्टल पर फीड कराना सुनिश्चित करें। बजट की जरूरत हो तो प्रस्ताव बनाकर भेजें बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिन कार्यों को पूर्ण कराने में बजट की आवश्यकता हो उसके लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजें जिससे कि कार्य में बाधा न उत्पन्न हो व निर्माण कार्य ससमय पूर्ण कराया जा सके। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि जो परियोजनाएं पूर्ण हो गई हैं उनको संबंधित विभाग को हैंडओवर कर दिया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।