Police Arrests Multiple Warrants in Bihar Key Arrests in Haya Ghat and Baheri रोड़ेबाजी व चाकूबाजी में एक गिरफ्तार, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsPolice Arrests Multiple Warrants in Bihar Key Arrests in Haya Ghat and Baheri

रोड़ेबाजी व चाकूबाजी में एक गिरफ्तार

एपीएम थाने की पुलिस ने बलहा निवासी बैद्यनाथ साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। यह गिरफ्तारी रेलवे लाइन के पास हुई चाकूबाजी के मामले में हुई थी। बहेड़ी में भी दो वांछित व्यक्तियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 3 May 2025 01:18 AM
share Share
Follow Us on
रोड़ेबाजी व चाकूबाजी में एक गिरफ्तार

हायाघाट/सुरहाचट्टी। एपीएम थाने की पुलिस ने गत एक मई की रात बलहा निवासी बैद्यनाथ साह को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। यह जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने बताया कि 29 अप्रैल की रात बलुआहा गांव के पास रेलवे लाइन के किनारे हुई रोड़ेबाजी एवं चाकूबाजी के बाद दर्ज एक मामले में वह आरोपित था। विदित हो कि इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई थी। दो वारंटियों को भेजा गया जेल बहेड़ी। थाना क्षेत्र के बहेड़ी बाजार के स्व. शिव शंकर मुखिया के पुत्र बालेश्वर मुखिया को गुरुवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।

दूसरी ओर आधारपुर गांव के नारायण यादव के पुत्र नंदन यादव को भी गुरुवार को ही उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों न्यायालय के वांछित थे। थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने दो वारंटियों को किया गिरफ्तार केवटी। स्थानीय पुलिस ने विशेष समकालीन अभियान के तहत एसीजेएम न्यायालय, दरभंगा के वारंटी छतवन डीह गांव के कमल राम तथा जंगल राम को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।