Generator Installation for Tube Wells Amid Power Cuts in Haldwani ट्यूबवेल संचालन को जनरेटर का संकट, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsGenerator Installation for Tube Wells Amid Power Cuts in Haldwani

ट्यूबवेल संचालन को जनरेटर का संकट

हल्द्वानी में बिजली कटौती के दौरान ट्यूबवेल संचालन के लिए जनरेटर लगाने की योजना है। जल संस्थान को टेंडर जारी करने के बावजूद कोई एजेंसी नहीं आई है। गर्मियों में पेयजल संकट के समाधान के लिए दोबारा टेंडर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSat, 3 May 2025 12:41 PM
share Share
Follow Us on
ट्यूबवेल संचालन को जनरेटर का संकट

- बिजली कटौती के दौरान ट्यूबवेल संचालन के लिए लगाए जाने हैं जनरेटर हल्द्वानी, संवाददाता। पेयजल के संकट को दूर करने के लिए जल संस्थान को जनरेटर नहीं मिल पा रहे हैं। इसके लिए टेंडर आमंत्रित किए जाने के बाद भी कोई नहीं पहुंचा। अब विभाग दोबारा टेंडर जारी करने की तैयारी कर रहा है। गर्मियों में हल्द्वानी के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की कमी बनी रहती है। बिजली कटौती के दौरान ट्यूबवेल बंद होने पर लोगों को पानी मिलना मुश्किल हो जाता है। इसके समाधान के लिए जल संस्थान मुख्यालय के आदेश के अनुसार ज्यादा प्रभावित होने वाले ट्यूबवेल पर जनरेटर लगाने की तैयारी कर रहा है।

इसके लिए टेंडर जारी कर एजेंसियों का आमंत्रित किया गया, लेकिन किसी ने भी रुचि नहीं दिखाई। जिससे पेयजल का संकट शुरू होने के बाद भी जनरेटर नहीं लगाए जा सके हैं। अब विभाग दोबारा टेंडर जारी करने की तैयारी कर रहा है। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता रविशंकर लोशाली के बताया कि एजेंसी के मिलते ही जनरेटर लगा दिए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।