Haldwani Ring Road Construction Approved 4280 Trees to be Cut हल्द्वानी में रिंग रोड के लिए कटेंगे 4280 पेड़, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsHaldwani Ring Road Construction Approved 4280 Trees to be Cut

हल्द्वानी में रिंग रोड के लिए कटेंगे 4280 पेड़

- लोक निर्माण विभाग के प्रस्ताव को स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मंजूरी दी हल्द्वानी, संवाददाता।

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSat, 3 May 2025 12:39 PM
share Share
Follow Us on
हल्द्वानी में रिंग रोड के लिए कटेंगे 4280 पेड़

- लोक निर्माण विभाग के प्रस्ताव को स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मंजूरी दी हल्द्वानी, संवाददाता। हल्द्वानी में रिंग रोड निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से बनाए गए प्रस्ताव को स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मंजूरी दे दी है। प्रस्ताव के तहत रिंग रोड निर्माण के लिए 4280 पेड़ काटे जाएंगे। अब शासन से स्वीकृति मिलते ही दशकों से खड़े पेड़ों को काटकर रिंग रोड का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। हल्द्वानी शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए लंबे समय से लंबित रिंग रोड निर्माण की कवायद तेज हो गई है। कालाढूंगी रोड स्थित भाखड़ा पुल से रामपुर रोड के बेलबाबा तक बनाई जाने वाली 18.795 किमी सड़क में से 13.780 किमी सड़क वनभूमि से होकर गुजरेगी।

इसके लिए 34.45 हेक्टेयर वनभूमि में लगे पेड़ों का कटान किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के किए सर्वे के अनुसार यहां 4280 पेड़ रिंग रोड की जद में आ रहे हैं। इनमें सागौन, शीशम, यूकेलिप्टस और कंजू आदि प्रजाति के पेड़ शामिल हैं। वहीं 0.265 हेक्टेयर कृषि भूमि के साथ ही 101 मकान भी रिंग रोड निर्माण की जद में आएंगे। सड़क बनने से पहले यहां रह रहे लोगों का हटाया जाएगा। लोनिवि के बनाए गए प्रस्ताव को स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सहमति दे दी है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता प्रत्यूष कुमार ने बताया कि वनभूमि के हस्तांतरण के लिए नए रूट के प्रस्ताव को शासन को भेजा जाएगा। वहां से मंजूरी मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।