Chakradharpur Residents Demand Urgent Road Repairs Due to Poor Condition चक्रधरपुर से टीकरचांपी गांव जाने वाली सड़क जर्जर, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsChakradharpur Residents Demand Urgent Road Repairs Due to Poor Condition

चक्रधरपुर से टीकरचांपी गांव जाने वाली सड़क जर्जर

चक्रधरपुर प्रखंड के थाना मोड़ पुलिया से टीकरचांपी गांव जाने वाली सड़क जर्जर है, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। छात्र भी इन क्षेत्रों में रहते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से कई बार सड़क निर्माण...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSat, 3 May 2025 12:40 PM
share Share
Follow Us on
चक्रधरपुर से टीकरचांपी गांव जाने वाली सड़क जर्जर

चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड के थाना मोड़ पुलिया से टीकरचांपी गांव होते हुये कोटुवां ईलाकों में जाने वाली सड़क जर्जर है। जिस कारण इन ईलाकों के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह ईलाका चक्रधरपुर शहर से सटा होने के कारण चक्रधरपुर के विभिन्न कॉलेज और स्कूल में पढ़ने वाले छात्र इन्ही ईलाकों में घर किराया पर लेकर रहते है। साथ ही इस मार्ग से टीकरचांपी के आलावा कोटुवा सहित आस पास के ईलाकों के दर्जनों गांव के लोग आना जाना करते है, लेकिन सड़क की स्थिति जर्जर होने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए कई बार स्थानीय शसान प्रशासन के लोगों को आवेदन दिया है।

लेकिन अबतक कोई सुनवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने लोगों की परेशानियों को देखते हुये सड़क निर्माण कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।