न्यायालय के आदेश पर बदायूं में गोलीकांड का मुकदमा दर्ज
Badaun News - सिविल जज के आदेश पर कुंवरगांव में युवक रावेंद्र को गोली मारने का मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित ने पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप लगाया। 22 अगस्त को उसे चार लोगों ने रोका और जान से मारने की नीयत से...

सिविल जज जूनियर डिविजन कोर्ट के आदेश पर कुंवरगांव में युवक को गोली मारने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित रक्षपाल ने आरोप लगाया कि घटना के बाद कई बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने सुनवाई नहीं की, जिससे परेशान होकर उसे न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा। बरेली जिले के आंवला कोतवाली के धर्मपुर के रहने वाले रक्षपाल ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनका बेटा रावेंद्र 22 अगस्त 2023 की रात करीब नौ बजे बहन के घर बदायूं के दातागंज कोतवाली के गांव पुरैनी से लौट रहा था। तभी कुंवरगांव थाना क्षेत्र के कैली मोड़ के पास चार लोगों ने उसे तमंचे के बल पर रोक लिया।
मारपीट करने के बाद उसे खेतों में घसीटते हुए ले गए और जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। गोली के छर्रे रावेंद्र के सीने और कंधे में लगे जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावर उसे मरा समझकर भाग निकले। घटना की सूचना पर पुलिस 112 नंबर से मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने बताया कि नामजद आरोपियों राधेश्याम व हरवीर समेत दो अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की मांग कई बार की गई, लेकिन थाने से लेकर पुलिस के अधिकारियों तक कोई सुनवाई नहीं हुई। न्यायालय के की शरण में पहुंचा और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई। न्यायालय के आदेश पर कुंवरगांव थाना पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।