Bihar Board Compartmental Exams Begin Amid Tight Security in Sitamarhi कड़ी चौकसी में चार केंद्रों पर मैट्रिक व इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा शुरू, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsBihar Board Compartmental Exams Begin Amid Tight Security in Sitamarhi

कड़ी चौकसी में चार केंद्रों पर मैट्रिक व इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा शुरू

सीतामढ़ी में शुक्रवार को मैट्रिक व इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2025 शुरू हुई। परीक्षा में 1308 परीक्षार्थियों में से 1154 और 557 में से 508 उपस्थित हुए। सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 3 May 2025 01:16 AM
share Share
Follow Us on
कड़ी चौकसी में चार केंद्रों पर मैट्रिक व इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा शुरू

सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के चार केन्द्रों पर शुक्रवार को कड़ी चौकसी के बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक व इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2025 शुरु हुई। प्रथम दिन जिला मुख्यालय डुमरा स्थित कमला गर्ल्स हाईस्कूल व एमपी हाईस्कूल केन्द्र पर मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित हुई। वहीं शहर स्थित लक्ष्मी हाईस्कूल व मथुरा हाईस्कूल केन्द्र पर दोनों पाली में इंटर कंपार्टमेंटल की परीक्षा शांतिपूर्वक परीक्षा संचालित हुई। प्रथम दिन मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा में दोनों पाली में कुल निर्धारित 1308 परीक्षार्थियों की जगह 1154 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 154 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इसी तरह इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा में दोनों पाली में कुल निर्धारित 557 परीक्षार्थियों में 508 परीक्षार्थी उपस्थित हुए।

डीईओ प्रमोद कुमार साहुने बताया कि कंपार्टमेंटल सह विशेष मैट्रिक परीक्षा में शुक्रवार को प्रथम पाली में मातृभाषा विषय की परीक्षा आयोजित हुई। इसमें दोनों केन्द्रों पर कुल निर्धारित 860 परीक्षार्थियों में 770 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 90 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह द्वितीय पाली में द्वितीय भारतीय भाषा विषय की परीक्षा हुई। द्वितीय पाली की परीक्षा में कुल निर्धारित 448 परीक्षार्थियों में 384 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 64 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह कंपार्टमेंटल सह विशेष इंटर परीक्षा में प्रथम पाली में 251 में 224 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। इसी तरह द्वितीय पाली में 306 में 284 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जिले में संचालित मैट्रिक व इंटर कंपार्टमेंंटल सह विशेष परीक्षा केन्द्रों के मेन गेट पर परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड से मिलान कर व कड़ी सुरक्षा जांच के बाद अंदर प्रवेश करने दिया गया। केन्द्रों पर तैनात दंडाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों ने गेट पर प्रत्येक परीक्षार्थियों की तलाशी लेकर अंदर प्रवेश करने दिया। इस दौरान केन्द्रों के प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की लंबी लाइन लगी रही। जिले में मैट्रिक व इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा केन्द्रों पर प्रथम दिन सुरक्षा व्यवस्था चौकस रही। केन्द्रों पर दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती रही। चाक-चौबंद व्यवस्था के कारण केन्द्रों के ईद-गिर्द नकलचियों की एक न चली। केन्द्रों पर कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा संचालित कराने को लेकर दंडाधिकारी के साथ ही पुलिस बलों की तैनाती रही। वहीं भ्रमणशील दंडाधिकारी के साथ उड़न दस्ता दल परीक्षा के दौरान केन्द्रों का दौरा कर विधि व्यवस्था का जायजा लेते रहे। इससे केन्द्रोंं के आसपास शांति व्यवस्था बनी रही। कंपार्टमेंटल मैट्रिक परीक्षा में पहले दिन शुक्रवार को मातृभाषा हिन्दी, उर्दू व द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा में सरल सवाल पूछे जाने पर परीक्षार्थियों ने खुशी जाहीर की। कमला गर्ल्स हाईस्कूल केन्द्र पर प्रथम पाली की परीक्षा देकर निकली मातृभाषा हिन्दी की परीक्षार्थी अर्चना कुमारी, काजल कुमारी, खुशी प्रिया, संगीता ने हिन्दी में सरल सवाल पूछे जाने पर खुश थी। छात्राओंं ने बताया कि हिन्दी व्याकरण में पूछे गये सवाल ठीक-ठाक था। इसी तरह उर्दू की परीक्षार्थी आशिया, फातिमा, तबसूम आदि ने बताया उर्दू के सवाल सिलेबस से थे। शुक्रवार को दो केन्द्रों पर प्रथम पाली में इंटर विज्ञान, वाणिज्य व कला संकाय के परीक्षार्थियों का हिन्दी की परीक्षा आयोजित हुई। वहीं द्वितीय पाली में विज्ञान संकाय के परीक्षार्थियों का बायोलॉजी, कला संकाय के इतिहास व वोकेशनल कोर्स के परीक्षार्थियों का अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।