Police Arrest Two Criminals with Illegal Firearms in Laheriasarai देसी कट्टे के साथ दो बदमाश धराए, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsPolice Arrest Two Criminals with Illegal Firearms in Laheriasarai

देसी कट्टे के साथ दो बदमाश धराए

लहेरियासराय में पुलिस ने दो बदमाशों मो. आरजू और मो. सरफराज अंसारी को दो देसी कट्टों और चार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी दरभंगा रेस्ट हाउस के पास एक निर्माणाधीन घर से की गई। आरजू पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 3 May 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
देसी कट्टे के साथ दो बदमाश धराए

लहेरियासराय। कोतवाली थाने की पुलिस ने दो देसी कट्टे व चार कारतूस के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वे लहेरियासराय थाना क्षेत्र के पुरानी मुन्सफी निवासी मो. आरजू व सिमरी थाना क्षेत्र के मनिहास बसतवाड़ा निवासी मो. सरफराज अंसारी हैं। इस बात की जानकारी कोतवाली थाने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गयी। सिटी एसपी अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि गश्ती एवं समकालीन अभियान के दौरान प्रपुअनि रजनी कुमारी ने गुप्त सूचना के आधार पर मुफ्ती मोहल्ला स्थित दरभंगा रेस्ट हाउस के पास निर्माणाधीन घर से दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया। सिटी एसपी ने बताया कि आरजू के खिलाफ पहले से लहेरियासराय थाने में पांच व नगर थाने में तीन प्राथमिकी दर्ज हैं।

सौहार्द्र बिगाड़ने के आरोप में दो धराए गौड़ाबौराम। बड़गांव थाना क्षेत्र के बौराम गांव में कथित रूप से समाजिक सद्भाव बिगाड़ने के आरोप में पुलिस ने बौराम गांव के दो सहोदर भाइयों को गिरफ्तार किया है। बड़गांव थाने के दारोगा अखिलेश कुमार ने दोनों भाइयों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस हिरासत में लिए गये दोनों भाइयों पर बौराम गांव निवासी एक युवक की पिटाई करने का भी आरोप लगाया गया है। मालूम हो कि विगत होली के अवसर पर भी बौराम गांव में दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।