जनसंवाद में उठी पांच छठ घाट बनाने की मांग
मुजफ्फरपुर में 'आपका शहर आपकी बात' कार्यक्रम में वार्ड चार और वार्ड 18 के निवासियों ने जलसंकट, बिजली पोल, और सफाई जैसे मुद्दों पर चर्चा की। छठ घाटों के निर्माण और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। ‘आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम शनिवार को दो वार्डों में आयोजित हुआ। वार्ड संख्या चार में लोगों ने पांच छठ घाट बनाने की मांग के साथ जलसंकट व अन्य मुद्दे भी उठाए। महेश बाबू चौक स्थित मां महामाया मंदिर परिसर में हुए जनसंवाद में लोगों के साथ ही वार्ड पार्षद मो. सज्जाद ने एक स्वर में कलावती घाट, महेंद्र सहनी घाट, किला घाट, फेमिली प्लानिंग घाट व आईजी घाट पर छठ घाट बनाने की मांग की। कहा कि स्मार्ट सिटी के सिकंदरपुर लेक फ्रंट सौंदर्यीकरण में संबंधित छठ घाटों का निर्माण नहीं हो रहा है। पूर्व में इसको लेकर डीएम, मेयर, नगर आयुक्त तक को आवेदन देने के बावजूद कुछ नहीं हुआ।
जूरन छपरा के रोड नंबर एक, दो, तीन के अलावा डेरा गांव नूनफर और हजम टोली में नलों से पानी नहीं गिर रहा है। एक साल से ब्रह्मपुरा नूनफर इलाके में गंदे पानी की आपूर्ति से लोग परेशान हैं। शिकायतों के निराकरण को लेकर सिटी मैनेजर विष्णु प्रभाकर लाल व अन्य अधिकारियों ने शीघ्र उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। वार्ड संख्या 18 : बिजली है पर पोल नहीं, गंदगी से भी परेशानी महिला थाने के पास बासुदेव विवाह भवन में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने बालूघाट इलाके में रोड नंबर एक से सटे टावर वाली गली और लीची गाछी एरिया में लाडली कलेक्शन गली में बिजली का पोल लगाने की मांग की। कहा कि बिजली है पर पोल नहीं है। बांस के सहारे तार जोड़े गए हैं। आंधी-पानी के दौरान हादसे का खतरा है। महिला शिल्प कला विद्यालय से नाला रोड, पीर मोमिन शाह मजार, बालूघाट व अन्य इलाकों में पानी की समस्या है। टेंडर होने के बावजूद स्कूल में सबमर्सिबल पंप लगाने को जगह नहीं मिली। सफाई कार्य में कोताही से विभिन्न जगहों पर गंदगी से लोग परेशान हैं। कार्यक्रम में अपर जिला परिवहन पदाधिकारी राजू कुमार, निगम के सहायक इंजीनियर अभिवन पुष्प, सफाई प्रभारी कमल किशोर, वार्ड पार्षद संजू कुमारी, पार्षद पति धीरज कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने विशेष ध्यान देकर समस्या के जल्द समाधान की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।