बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को कुचला, दो लोगों की गई जान
तारडीह में 30 अप्रैल को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार दीपक साहू और ओम साहू को रौंद दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। घायल प्रकाश साहू का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। पुलिस ने ट्रैक्टर और बाइक जब्त कर...
तारडीह। सकतपुर थाना क्षेत्र के ठेंगहा-बेनीपुर मुख्य सड़क के ठेंगहा चौक के पास गत 30 अप्रैल को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पीछे से बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार दीपक साहू व ओम साहू की मौत हो गई, जबकि प्रकाश साहू का गंभीर स्थिति में डीएमसीएच में इलाज हो रहा है। मृतक दीपक व ओम के साथ घायल प्रकाश घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के लालापट्टी गांव के रहनेवाले हैं। सकतपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर व बाइक को जब्त कर लिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर 15 वर्षीय ट्रैक्टर चालक को पकड़कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। लोगों ने बताया कि हादसे में तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें तारडीह पीएचसी में भर्ती कराया, जहां से सभी को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहां दीपक साहू व ओम साहू की मौत हो गई, जबकि प्रकाश साहू का इलाज जारी है। ओम व दीपक की मौत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ओम साहू (15) बिहारी साहू का इकलौता पुत्र था। ओम की तीन बहनें हैं। इकलौते पुत्र की मौत की खबर से परिजनों एवं लालापट्टी गांव में कोहराम मच गया। मां सुकनी देवी रो-रोकर बेहाल हैं। दूसरा मृतक दीपक साहू बसंत साहू का बड़ा पुत्र था। डीएमसीएच में इलाजरत प्रकाश दीपक का छोटा भाई है। दीपक की एक बहन है। दीपक की मौत की सूचना से परिजनों में मातम पसर गया। मां कमली देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के विरोध में परिजनों व स्थानीय लोगों ने गत एक मई को लालापट्टी चौक को जाम कर दिया। वे मृतकों के परिजनों को न्याय दिलाने, दोषी लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने व पीड़ित परिवारों को ससमय मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे। सूचना मिलते ही सकतपुर, अलीनगर व घनश्यामपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। साथ ही सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता उपलब्ध कराने की भी बात कही। इसके बाद जाम हटा लिया गया। सकतपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।