Kirana Merchant Attacked by Known and Unknown Assailants in Daylight Ambush इटावा में व्यापारी की दुकान पर धाबा बोलकर कस्बा के युवकों ने मचाया उत्पात, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsKirana Merchant Attacked by Known and Unknown Assailants in Daylight Ambush

इटावा में व्यापारी की दुकान पर धाबा बोलकर कस्बा के युवकों ने मचाया उत्पात

Etawah-auraiya News - महिला व्यापारी के परिवार में 30 अप्रैल को शादी में कहासुनी के बाद, दो कार सवार चार नामजद और छह अज्ञात लोगों ने दिन दहाड़े हमला कर दिया। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और आरोपी मौके से भाग गए। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSat, 3 May 2025 01:48 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में व्यापारी की दुकान पर धाबा बोलकर कस्बा के युवकों ने मचाया उत्पात

दो कार सवार चार नामजद व छह अज्ञात लोगों ने किराना व्यापारी के यहां दिन दहाड़े धाबा बोलकर दो लोगों पर हमला बोल दिया। घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे परिजनों से घिरता देख आरोपी दोनों कार छोड़कर मौके से भाग गए। गुस्साए लोगों ने दोनों कार के शीशे तोड़ दिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों कार को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीन दिन पहले व्यापारी के परिवार में शादी समारोह में कहासुनी के बाद घटना को अंजाम दिया गया। व्यापारी ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट व दुकानों से नकदी लूटने की तहरीर दी है।

थाना बकेवर क्षेत्र के कस्बा महेवा में रहने वाले किराना व्यापारी शीतल चंद्र गुप्ता के परिवार में 30 अप्रैल को शादी थी। शादी में कस्बा के नामजद युवक भी पहुंचे थे। वहां किसी बात को लेकर व्यापारी के परिवार के युवकों से कहासुनी हो गई थी। शीतल चंद्र गुप्ता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि कस्बा के ही रहने वाले चार नामजद व छह अज्ञात साथियों के साथ दो कारों से शुक्रवार दोपहर दुकान पर आकर गाली-गलौज करने लगे। आवाज सुनकर भतीजा साहिल पुत्र सुशील कुमार और पुत्र दिलीप कुमार बाहर आए तो उक्त लोगों ने दोनों पर लाठी- डंडो से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोप है कि तीन दुकानों में घुसकर गुल्लकों से दो लाख रुपये निकाल लिए। मारपीट में दिलीप के गले से सोने की चेन और जेब से 20 हजार रुपये छीन लिए। जब व्यापारियों ने ये सब देखा तो वह दौड़ पड़े तो हमलावर अपनी दोनों कार, एक बाइक व एक फोन मौके पर ही छोड़ गए। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के मौके पर पहुंचे घायलों को महेवा सीएचसी में मेडिकल कराया। प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि तहरीर मिली है। रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।