गोशाला में बदइतंजामियां मिलीं, गोबर के ढेरों पर बैठे थे गोवंश
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद, संवाददाता। डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने नगला बाग रठौरा और मोहम्मदाबाद की

फर्रुखाबाद, संवाददाता। डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने नगला बाग रठौरा और मोहम्मदाबाद की गोशालाओं का निरीक्षण किया। यहां की बदइंतजामी देखकर वह नाराज हुये। एक गोशाला में तो गोबर के ढेरों पर गोवंश बैठे थे। चारो तरफ कीचड़ ही कीचड़ भरा था। इस पर डीएम ने गोशाला प्रभारी और पशुपालन विभाग के डॉक्टर का स्पष्टीकरण मांगते हुये दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश दिये। डीएम ने नगला बाग रठौरा के गोशाला में निरीक्षण किया तो यहां पर गोवंश के लिए दाना, नमक, खली नही पायी गयी। मौके पर गोपालक भी कम मिले। मोहम्मदाबाद गोशाला में पांच गोपालक के सापेक्ष एक गोपालक पाया गया।
गोशाला में जगह जगह कीचड़ भरी थी। गोबर के ढेर जमा थे। ढेरों पर ही गोवंश बैठे थे। यहां पर सीसीटीवी चेक कराया गया तो क्रियाशील नहीं पाया गया। डीएम से इस पर नाराजगी जतायी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।