वैभव सूर्यवंशी के साथ ऐसा हुआ तो मैथ्यू हेडन ने दी कड़वी सलाह, कहा- बहुत कठिन खेल है और तुम्हें...
आईपीएल 2025 में आतिशी शतक ठोकने वाले वैभव सूर्यवंशी को मैथ्यू हेडन ने एक अहम सलाह दी है। वह शतक ठोकने के बाद अगले मैच में जीरो पर आउट हो गए थे

14 साल के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 में डेब्यू करने के बाद से लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं। उन्होंने हाल ही में आतिशी शतक जड़ा। राजस्तान रॉयलस के ओपनर सूर्यवंशी ने 38 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्कों के दम पर 101 रनों की पारी खेली और गुजरात टाइटंस के परखच्चे उड़ा दिए। उन्होंने 35 गेंदों में सेंचुरी पूरी की थी। वह आईपीएल में सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले भारतीय क्रिकेटर बन चुके हैं। हालांकि, सूर्यवंशी ऐतिहासिक शतक के तीन बाद खेले गए मैच में फ्लॉप रहे। उनका मुंबई इंडियंस के खिलाफ खाता तक नहीं खुला था। सूर्यवंशी के साथ ऐसा हुआ तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने उन्हें एक कड़वी मगर अहम सलाह दी। उन्होंने शनिवार को कहा कि यह बहुत कठिन खेल है और सूर्यवंशी को सुधार करने के तरीके खोजते रहने होंगे। राजस्थान टीम आईपीएल के मौजूदा सीजन में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।
पीटीआई के मुताबिक, हेड से जब सूर्यवंशी के तूफानी शतक के बारे में पूछा गया तो पूर्व ओपनर ने कहा, “हां, मैंने देखा था। मैं लाइव कमेंट्री कर रहा था। राजस्थान रॉयल्स को युवा खिलाड़ियों की वजह से सफलता मिली। यह बच्चों के सपने देखने के बारे में है कि उनकी संभावनाएं क्या हैं, सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि कई अन्य खेलों में भी ऐसा ही है। खेलों के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें बहुत से अगर-मगर होतें हैं। उसे क्रिकेट समुदाय के बीच स्वीकार किया जाएगा। हम बस यही उम्मीद करते हैं कि वह मजे करे बाकी सब अपने आप हो जाएगा। मेरी सलाह है कि खेल से प्यार करते रहो। खेल कैरेक्टर को विकसित करने के बारे में है। यह बहुत कठिन खेल है। शतक बनाने के फौरन बाद वह शून्य पर आउट हो गया। यह खेल है, आपको सुधार करने के तरीके खोजने होते हैं और सबसे अहम बात यह है कि खेल आपको चुनौती देता है। हालांकि, आपको डटे रहना होगा।”
एक तरफ सूर्यवंशी की जमकर तारीफ हो रही है और वह खूब सुर्खियों है लेकिन दूसरी तरफ राजस्थान के हेड कोच राहुल द्रविड़ युवा बल्लेबाज पर जरूरत से ज्यादा फोकस नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि बिहार के इस युवा खिलाड़ी को रातोंरात मिली स्टारडम से निपटने का तरीका खुद तलाशना होगा। द्रविड़ ने मुंबई के विरुद्ध मैच से पहले कहा, ''मुझे लगता है कि अभी कुछ समय उस पर ऐसे ही फोकस रहेगा। लोग उसके बारे में बात कर रहे हैं, जिसे मैं रोक नहीं सकता।'' मैं यहां बातचीत के लिए आया हूं और मुझसे सिर्फ वैभव के बारे में सवाल पूछे जा रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ''उसके लिए यह चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन रोमांचक भी । मैं कहना चाहता हूं कि इतना ज्यादा फोकस उस पर नहीं करें लेकिन मुझे पता है कि ऐसा होगा नहीं।''