मेला रोड पर चली जेसीबी, ढहाया गया पक्का अतिक्रमण
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर के मेला रोड पर जेसीबी से कई महीनों से चल रहे अतिक्रमण हटाने के अभियान के तहत पक्के निर्माण ढहाए गए। पीडब्ल्यूडी ने पहले नोटिस जारी किए थे, लेकिन निर्माण नहीं हटाने पर कार्रवाई की गई। स्थानीय...

लखीमपुर। शहर के मेला रोड पर एक बार फिर जेसीबी से पक्का निर्माण ढहाया गया। कई महीनों से यहां अतिक्रमण हटवाने की कवायद चल रही है। पीडब्ल्यूडी ने अतिक्रमण चिन्हित कर निशान लगवाए इसके बाद निर्माण हटाने को कहा। विभाग का कहना है कि कई बार नोटिसें जारी की गईं लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया तो शुक्रवार को जेसीबी से हटवाया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भेदभाव का आरोप लगाकर हंगामा भी किया। पर पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका के अधिकारियों के अलावा शहर कोतवाल ने उनको समझा लिया। एलआरपी से इन्दिरा वन मनोरंजन पार्क तक सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है।
चौड़ीरण की जद में आए पक्के निर्माण को हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी ने पहले निशान लगाए, नोटिस जारी की। इसके बाद कई जगहों पर जेसीबी से कुछ निर्माण तोड़ा गया। निर्माण हटाने के लिए समय दिया गया। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी केके झा का कहना है कि कई बार अतिक्रमण हटाने को कहा गया लेकिन न हटाने पर शुक्रवार को जेसीबी से चिन्हित निर्माण हटवाया गया। बताते हैं जेसीबी से निर्माण ढहाते समय लोगों का तमाम सामान मलबा में दब गया। इस पर हंगामा शुरू हो गया। लोगों की पुलिस व अधिकारियों से तकरार भी हुई लेकिन अभियान नहीं रुका। मेला मैदान से महेवागंज की ओर निर्माण तोड़ा गया। अधिशासी अभियंता केके झा ने बताया कि शनिवार को भी अभियान चलाया जाएगा। जिन लोगों ने अब तक निर्माण नहीं तोड़ा है वह तुरंत तोड़ लें। बताते चलें कि चौड़ीकरण के लिए जितनी रोड खाली मिली वहां काम कराया गया। यह भी बताया जाता है कि रोड पर खड़े बिजली के खंभे, ट्रांसफार्मर आदि अब तक नहीं हटाया गया है। जबकि पीडब्ल्यूडी विभाग बिजली विभाग को पहले ही बजट दे चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।