पटटी कराने पहुंचे घायल को चार घंटे तक भी नही मिला उपचार
Shamli News - जिला अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को चार घंटे तक पट्टी के लिए इंतजार करना पड़ा और एक वृद्ध महिला को अल्ट्रासाउंड के...

जिला अस्पताल में शुक्रवार को चिकित्सकों की लापरवाही से परेशानियों का सामना करना पडा। एक तरफ जहां गंभीर रूप से चोटिल व्यक्ति को पटटी कराने के लिए करीब चार घंटे प्रतीक्षा करनी पडी वही अल्ट्रासाउंड कराने कराई एक वृद्ध महिला को एक बार फिर एक माह की लंबी तिथि दी गई, जिससे बीमार वृद्ध महिला को परेशानी का सामना करना पडा। शामली क्षेत्र निवासी नौशाद एक सडक दुर्घटना में घायल हो गया था। जो अपने परिजनों के साथ शुक्रवार सवेरे करीब 9 बजे पटटी कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंचा था, लेकिन इमरजेंसी में डॉक्टर न होने के कारण उसके सिर पर पटटी नही हो सकी।
नौशाद ने बताया कि दोपहर एक बजे तक उसको इमरजेंसी के बाहर बैठाये रखा। कई बार अंदर जाकर सिर पर पटटी करने की गुहार लगाई गई तो वहां मौजूद कर्मचारियों द्वारा अभद्र व्यावहार करते हुए उसको बाहर निकाल दिया गया। वही 70 वर्षीय मूर्ति देवी ने बताया कि गत 2 अप्रैल को वह अल्ट्रासाउंड कराने के लिए आई थी, जिसको एक माह की तिथि देकर लौटा दिया था। शुक्रवार को वह पेट दर्द से परेशान होकर दोबारा अल्ट्रासाउंड कराने पहुंची तो उसको एक बार फिर 27 मई की तिथि दे दी गई है। जबकि वह काफी परेशान है। वृद्धा ने जिला प्रशासन से मामले में जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।