Burglars Steal Valuable Goods Worth Millions from Locked House बंद मकान से लाखों का कीमती सामान चोरी, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsBurglars Steal Valuable Goods Worth Millions from Locked House

बंद मकान से लाखों का कीमती सामान चोरी

Shamli News - बंद मकान में चोरों ने दीवार फांदकर लाखों का सामान चोरी कर लिया। पीड़ित सचिन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि अज्ञात चोरों ने उसके डीजे के कीमती उपकरण और अन्य सामान चुरा लिया। सीसीटीवी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 3 May 2025 01:47 AM
share Share
Follow Us on
बंद मकान से लाखों का कीमती सामान चोरी

बंद मकान में चोरों ने दीवार फांदकर लाखों का कीमती सामान चोरी, कर फरार चोरी की घटना में चोर सीसीटीवी फुटेज में कैद मकान स्वामी ने सीसी फुटेज में पहचान कर दो चोरों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थाना भवन नगर के अस्पताल कॉलोनी में दीवार फांदकर चोरों ने लाखों का सामान चोरी कर लिया । कॉलोनी निवासी सचिन पुत्र राम सिंह ने थाने में तहरीर दी कि पीड़ित गुरुवार की रात अपने मकान का ताला लगाकर डीजे बजाने एक कार्यक्रम में गया था। इस दौरान अज्ञात चोरों ने उसकी मकान की दीवार फांदकर कमरे में रखे डीजे के कीमती एमप्लीफायर, बीस हाईस, चार बेस मिक्सर, क्रॉसवायर व कपड़े और कीमती कागज से भारी बैग को लेकर फरार हो गए।

शुक्रवार को सचिन ने ताला खोल कर देखा तो उसका कमरा खुला पड़ा था और वहां से सामान गायब था आसपास लगे सीसी कैमरा की फुटेज के आधार पर गेट के पास खड़े दो युवकों को पहचान कर आरोपियों से संपर्क कर चोरी के बारे में पूछा तो दोनों युवकों ने चोरी की घटना को करना कबूल किया। जिसका सचिन ने मोबाइल में वीडियो कैद कर लिया। समान वापस मांगने पर आनाकानी करने लगे। सचिन ने सीसी कैमरे की पहचान के अनुसार अंकित पुत्र जय भगवान निवासी मोहल्ला राजो की मोरी , निखिल पुत्र संतराम निवासी काशीराम कॉलोनी थाना भवन के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।