राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर बैठक
मुजफ्फरपुर में 10 मई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी के लिए जिला बार एसोसिएशन और एडवोकेट एसोसिएशन की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्वेता कुमारी सिंह ने की।...

मुजफ्फरपुर, हिप्र। आगामी 10 मई को आयोजित की जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर जिला बार एसोसिएशन व एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव की बैठक हुई। व्यवहार न्यायालय सभागार में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकार की अध्यक्ष श्वेता कुमारी सिंह ने की। उन्होंने सभी से राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक सुलहनीय मामले को सुलह कराने का आह्वान किया। बैठक में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद, महासचिव रवि प्रताप, एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार व महासचिव राजीव रंजन तथा अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव जयश्री कुमारी ने सभी से सहयोग करने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।