टेंपो-ट्रैक्टर की टक्कर में एक की मौत
घनश्यामपुर में शुक्रवार की सुबह टेंपो और ट्रैक्टर के बीच भीषण टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल एक ही परिवार के सदस्य थे। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने...

घनश्यामपुर। घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के शंभू चौक कमरा गाछी के पास एसएच 88 पर शुक्रवार की अलसुबह करीब तीन बजे टेंपो तथा ट्रैक्टर की भीषण टक्कर में टेंपो पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। इनमें से लगमा निवासी दिव्यांग जख्मी टुनाई राम (59) ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि टुनाई राम सहित सभी जख्मी एक ही परिवार के सदस्य थे। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से जख्मी मृतक की पत्नी बिमली देवी (55), पुत्र नीतीश कुमार राम (25), पुतोहू माला देवी (23) तथा पोती महक कुमारी (5) को इलाज के लिए घनश्यामपुर सीएचसी में भर्ती कराया।
वहां से सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार टुनाई राम अपने परिवार के साथ लगन के मौके पर राजस्थान से गांव लौट रहे थे। एक मई की रात करीब दो बजे सकरी उतरने के बाद वे एक टेंपो रिजर्व कर अपने गांव लगमा आ रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टेंपों में ठोकर मार दी। इस घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गयी। शोर सुनकर स्थानीय राहगीर दौड़े। सुनसान सड़क पाकर चालक ट्रैक्टर सहित फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी तथा जख्मियों को अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त टेंपो को जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि आवेदन मिलते ही इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है, जबकि लगमा गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। आसपास के लोग, ग्रामीण तथा परिजन पीड़ित परिवार को सांत्वना देने में लगे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।