नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण
बथनाहा के प्राथमिक विद्यालय डुमरिया में प्रधानाध्यापक मो कमरुद्दीन नदाफ ने कक्षा 1 से 5 के बच्चों को 125 पाठ्य पुस्तकों का नि:शुल्क वितरण किया। यह बिहार सरकार की योजना का हिस्सा है, जो बच्चों को समान...

बथनाहा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के मझौलिया पंचायत स्थित प्राथमिक वद्यिालय डुमरिया में कक्षा 1 से 5 के बच्चों के बीच प्रधानाध्यापक मो कमरुद्दीन नदाफ के द्वारा लगभग 125 पाठ्य पुस्तकों का सेट बच्चों के बीच नि:शुल्क वितरण किया गया। मालूम हो कि बिहार सरकार की कल्याणकारी योजना अंतर्गत बच्चों के बीच प्राथमिक शक्षिा को प्रोत्साहित और सुनश्चिति करने के लिए नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक वद्यिालयों में उपलब्ध करायी जा रही है। यह योजना सभी बच्चों को समान अवसर प्रदान करती हैं। जो बच्चों के बीच शक्षिा को सुलभ और किफायती बनाने में अहम भूमिका निभा रही है। मौके पर वद्यिालय शक्षिा समिति के अध्यक्ष अनुपिया देवी, सचिव गीता देवी, शक्षिक रवि प्रताप, मुस्ताक आलम, शक्षिकिा उषा कुमारी, शिवानी सिंह, ग्रामीण सुरेश महतो सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।