Skill Development Exhibition Launched in Bageshwar 500 Schools Participate करोड़पति बनने के लिए रोजगार देने वाला बनें: खेतवाल, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsSkill Development Exhibition Launched in Bageshwar 500 Schools Participate

करोड़पति बनने के लिए रोजगार देने वाला बनें: खेतवाल

बागेश्वर में एससीईआरटी उत्तराखंड एवं उद्यम लर्निंग फाउंडेशन द्वारा कौशलम कार्यक्रम की प्रदर्शनी शुरू हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन उद्योगपति दलीप सिंह खेतवाल और डायट प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार पांडे ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरFri, 2 May 2025 01:34 PM
share Share
Follow Us on
करोड़पति बनने के लिए रोजगार देने वाला बनें: खेतवाल

बागेश्वर, संवाददाता एससीईआरटी उत्तराखंड एवं उद्यम लर्निंग फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में कौशलम कार्यक्रम की जनपद स्तरीय प्रदर्शनी डायट वागेश्वर में शुरू हो गई है। उद्योगपति दलीप सिंह खेतवाल तथा डायट प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार पांडे ने संयुक्त रूप से दीया जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। खेतवाल ने कहा कि एक उद्यमशील व्यक्ति को अपने द्वारा निर्मित सामग्री हेतु बाजार, पहुंच, उपयोगिता एवं उसे होने वाले लाभ पर शोध किया जाना जाना जरूरी है। करोड़पति बनने के लिए रोजगार देने वाला बनें। प्राचार्य पांडे ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने भीतर ज्ञान, हुनर एवं अपनी उपयोगिता को समाज में सिद्ध करना होगा।

कार्यक्रम समन्वयक डॉ. दया सागर ने बताया कि कार्यक्रम हेतु राज्य भर के 500 विद्यालयों को व्यवसाय सहयोग निधि के अन्तर्गत प्रति विद्यालय ₹5000 की धनराशि आवंटित की गई है। जनपद स्तरीय प्रदर्शनी में जनपद के 23 विद्यालयों के 46 छात्र एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षकों द्वया प्रतिभाग किया गया। इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों के समूह द्वारा अपने उत्पाद, आइडिया एक प्रोटोटाइप को प्रदर्शित किया गया । जिसका मूल्यांकन एक तीन सदस्यीय कमेटी द्वारा किया गया। जनपद स्तर से उत्कृष्ट तीन समूहों या आइडिया का चयन किया जाएगा। जिनके द्वारा राज्य स्तरीय एक्सपो में प्रतिभाग किया जाएगा। प्रदर्शनी में मूल्यांकन रुचि पाठक, अरविंद, भूपेंद्र सिंह द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद स्तर से 10 उत्कृष्ट उद्यमशील शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रवि कुमार जोशी, डॉ. संदीप कुमार जोशी, डॉ. भैरव दत्त पाण्डे, डॉ. भुवन चन्द्र, डॉ.चन्द्र मोहन जोशी, डॉ. हरीश जोशी, पूजा लोहुमी, डॉ. उर्मिला बिष्ट, संजय कुमार, कमला टम्टा, डॉ. संध्या शर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. केएस रावत ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।