'हम सुपर स्टार खरीदते नहीं, सुपर स्टार बनाते हैं'; प्लेऑफ की रेस से बाहर RR के फील्डिंग कोच का दावा
आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच दिशांत याज्ञनिक ने कहा है कि उनकी टीम युवा खिलाड़ियों का सपोर्ट करती रहेगी। उन्होंने कहा कि हम सुपर स्टार खरीदते नहीं हैं, सुपर स्टार बनाते हैं।

हम सुपर स्टार खरीदते नहीं हैं, हम सुपर स्टार बनाते हैं। गुरुवार को मुंबई इंडियंस के हाथों 100 रन की करारी हार के बाद यह दावा किया है राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच दिशांत याज्ञनिक ने। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि आज टीम में जो युवा खिलाड़ी हैं, हम उन्हें स्टार बनाएंगे। हम सुपर स्टार खरीदते नहीं हैं, हम बनाते हैं, यही हमरी टैगलाइन है।
राजस्थान रॉयल्स की इस सत्र में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदें समाप्त हो गई है। उसके क्षेत्ररक्षण कोच दिशांत याग्निक ने कहा कि मेगा नीलामी से पहले जोस बटलर और ट्रेंट बोल्ट जैसे सुपरस्टार को रिलीज करने की आलोचना के बावजूद उनकी टीम युवाओं का समर्थन करना जारी रखेगी।
राजस्थान रॉयल्स के 11 मैचों में केवल छह अंक हैं और वह पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है। मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को उसे यहां 100 रन से हराया।
रॉयल्स की टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं जिनमें आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी शामिल हैं, लेकिन उसे इंग्लैंड के सीमित ओवरों के पूर्व कप्तान बटलर और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बोल्ट की बड़ी कमी खल रही है।
याग्निक से जब पिछले साल की टीम और इस साल की टीम के बीच अंतर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘स्टार (खिलाड़ियों) के बारे में आपके प्रश्न में एक बड़ा मुद्दा है। जब भी कोई नया खिलाड़ी आता है, तो वह स्टार नहीं होता है, लेकिन उसे स्टार बनाया जाता है।’
उन्होंने मैच के बाद पत्रकारों से कहा, ‘पिछले साल हमारे पास जो खिलाड़ी थे, जब वे टीम में आए तो वे स्टार नहीं थे, लेकिन वे स्टार बन गए और अब जो खिलाड़ी हमारी टीम में हैं, हम उन्हें स्टार बनाएंगे। हम सुपरस्टार खरीदते नहीं हैं, हम सुपरस्टार बनाते हैं और यही हमारा मुख्य उद्देश्य है।’
रॉयल्स पिछले साल 14 मैचों में 17 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई थी।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ सलामी बल्लेबाज सूर्यवंशी खाता भी नहीं खोल पाए जबकि जायसवाल ने 13 रन बनाए। रॉयल्स की टीम 218 रन का पीछा करते हुए 117 रन पर आउट हो गई।
याग्निक ने कहा, ‘वैभव सूर्यवंशी को देखिए, जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे (गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 गेंदों में 101 रन की पारी के दौरान) तो हर कोई खुश था। दर्शक खुश थे और हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में ये खिलाड़ी स्टार बन जाएंगे।’
उन्होंने कहा, ‘समय आ गया है कि आप इससे आगे की सोचें। जब आपके पास (स्टार खिलाड़ी) नहीं है, तो आपको इसे भूल जाना होगा और आगे बढ़ना होगा। हमारे पास वैभव, यशस्वी जायसवाल हैं। संजू सैमसन हमारे कप्तान हैं। हम इस टीम के साथ आगे बढ़ेंगे और जीतकर दिखाएंगे।’
इस बीच मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने स्वीकार किया कि जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाजों के साथ गेंदबाजी करने से उनका काम आसान हो जाता है।
उन्होंने कहा, ‘जब आप विश्व स्तरीय गेंदबाजों के साथ गेंदबाजी कर रहे होते हैं तो आपके लिए काम आसान हो जाता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विश्व स्तरीय गेंदबाजों के साथ गेंदबाजी करने से मुझे मदद मिल रही है और जब आप एक इकाई के रूप में गेंदबाजी करते हैं, तो दूसरी टीम के लिए भी यह मुश्किल हो जाता है।’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।