Shankar Prasad Sah Welcomes PM Modi s Announcement on Caste Census नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का सपना हुआ साकार, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsShankar Prasad Sah Welcomes PM Modi s Announcement on Caste Census

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का सपना हुआ साकार

फारबिसगंज में अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष शंकर प्रसाद साह ने पीएम मोदी द्वारा जातिगत जनगणना की घोषणा का स्वागत किया। उन्होंने राहुल गांधी के प्रयासों की सराहना करते...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 2 May 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का सपना हुआ साकार

फारबिसगंज, एक संवाददाता। अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा दिल्ली के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व प्रभारी बिहार-झारखंड ओर पश्चिम बंगाल शंकर प्रसाद साह ने पीएम मोदी द्वारा जातिगत जनगणना कराये जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि सदन में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा था कि अगर केंद्र सरकार जातिवाद जनगणना नहीं कराती है तो मैं जातिवार जनगणना करवा कर रहूंगा। आखिरकार मोदी सरकार राहुल जी के मांग के समर्थन में झुकी और जातिवार जनगणना कराने की घोषणा कर दी है। कहा कि प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी के दृढ़ संकल्पित विचार जातिवार जनगणना जो जनहित में है, वह केंद्र सरकार को मनवाने के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूं एवं केंद्र की मोदी सरकार को भी धन्यवाद करता हूं।

कहा कि प्रतिपक्ष के सही बात को उन्होंने स्थान देने का अपना दायित्व को निर्वाह करने पर उन्हें भी धन्यवाद देता हूं और आशा करता हूं की भविष्य में भी पक्ष हो या विपक्ष जो भी मुद्दे जनहित में उठाई गये हो उनका समर्थन मोदी सरकार करेगी। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की सफलता से राष्ट्र स्तर पर साहू वर्ष जो सब दिन अपेक्षित रहा था, हिस्सेदारी से दूर रहा था वह उचित भागीदारी और उनके हक की रक्षा होगी। इस निर्णय से साहू परिवार में हर्ष का माहौल है। वहीं युवा जिलाध्यक्ष कृष्ण शाह, ओबीसी के राष्ट्रीय युवा महासचिव ई. सावन सागर, फारबिसगंज प्रखंड अध्यक्ष नीरज शाह, नरपतगंज प्रखंड अध्यक्ष नीरज बबलू, प्रदेश सचिव उपेंद्र शाह, पूर्व जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद शाह, जयप्रकाश शाह, अशोक शाह, अरुण कुमार निराला,सुशांत कुमार,पप्पू शाह, बबलू शाह, सुशील शाह आदि ने भी जातिगत जनगणना कराने के निर्णय पर बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।