Student Council Elections Held at St Xavier s High School Supaul सुपौल : सफलतापूर्वक संपन्न हुआ छात्र-परिषद का चुनाव, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsStudent Council Elections Held at St Xavier s High School Supaul

सुपौल : सफलतापूर्वक संपन्न हुआ छात्र-परिषद का चुनाव

सुपौल के सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में छात्र परिषद का चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। छात्रों ने उत्साहपूर्वक मतदान किया और नए प्रतिनिधियों का चयन किया। निर्वाचित सदस्यों में स्कूल कैप्टन सिद्धार्थ...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 2 May 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : सफलतापूर्वक संपन्न हुआ छात्र-परिषद का चुनाव

सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में छात्र परिषद का चुनाव संपन्न हुआ। विद्यालय में स्कूल कैप्टन ,स्कूल वाइस कैप्टन , हाउस कैप्टन व हाउस वाइस कैप्टन के विभिन्न पदों के लिए प्रतिनिधियों के चयन हेतु छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक मतदान किया। इस अवसर पर छात्रों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के चयन के लिए किया।इलेक्शन प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए शिक्षकों की देखरेख में विशेष व्यवस्था की गई थी। चुनाव प्रक्रिया के पश्चात् चयनित सदस्यों के नाम की घोषणा के साथ शपथ समारोह का आयोजन किया गया । निर्वाचित सदस्यों में स्कूल कैप्टन सिद्धार्थ भारद्वाज तथा स्कूल वाइस कैप्टन प्रियांशी बनी व अन्य सदस्यों में शालू , सोनाक्षी, दीक्षा, प्रतीक, अंतरा, गुनगुन प्रज्ञान, तनु का चयन किया गया ।

निर्वाचित सभी प्रतिनिधियों को प्रार्थना सभा में विद्यालय विकास के लिए केशव कुमार ,पी.ई.टी द्वारा शपथ दिलवायी गयी। विद्यालय प्राचार्य सर्वेश कुमार तिवारी ने इलेक्शन के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की और छात्रों को उनके मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय में स्कूल इलेक्शन एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जिसमें छात्रों को अपने प्रतिनिधियों का चयन करने का अवसर मिलता है। यह आयोजन न केवल छात्रों को नेतृत्व कौशल विकसित करने में मदद करता है, बल्कि उन्हें जिम्मेदारी और टीम वर्क के महत्व को भी समझने का मौका देता है। विद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर विश्वासचन्द्र मिश्रा ने कहा कि विद्यालय में स्कूल इलेक्शन के माध्यम से, छात्र अपने नेतृत्व कौशल को विकसित कर सकते हैं और अपने साथियों के साथ मिलकर काम करने का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। यह आयोजन छात्रों को जिम्मेदारी की भावना को समझने और अपने साथियों के हितों का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान करता है।उन्होंने यह भी कहा की बच्चे भविष्य की राजनीति तय करेंगे इसलिए विद्यालय स्तर पर बच्चों को राजनीति की आधारभूत जानकारी प्रदान करना एवम् बच्चों को प्रोत्साहित करना विद्यालय की मौलिक जिम्मेदारी है। चुनाव प्रक्रिया के दौरान विद्यालय प्रबंधक राहुल आनंद ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विद्यालय ही वह स्थान है जहाँ पर बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में अपने टैलेंट को दिखाने का मौका मिलता हैं । विद्यालय में संपन्न हुए स्कूल इलेक्शन एक सफल आयोजन रहा, जिसमें छात्रों ने अपने प्रतिनिधियों का चयन करने के लिए उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन ने छात्रों को नेतृत्व कौशल और जिम्मेदारी की भावना विकसित करने का अवसर प्रदान किया। साथ ही उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने का अनुभव भी प्रदान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।