धोखाधड़ी के आरोप में चार भाइयों पर मुकदमा दर्ज
Gonda News - गोंडा के नगर कोतवाली क्षेत्र में अनिल कुमार मिश्रा ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए एसपी को शिकायत दी। उन्होंने 2018 में काली प्रसाद से जमीन खरीदी थी, लेकिन आरोप है कि काली प्रसाद ने जमीन का बैनामा किसी...

गोंडा, संवाददाता। नगर कोतवाली क्षेत्र में धोखाधड़ी करके जमीन का किसी दूसरे व्यक्ति को बैनामा किए जाने की शिकायत पीड़ित अनिल कुमार मिश्रा निवासी तुर्काडीहा थाना कोतवाली देहात ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर की। एसपी के निर्देश पर नगर कोतवाली में चार आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित अनिल कुमार मिश्रा का आरोप है कि उसने वर्ष 2018 में नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सोनी हरलाल के मजरा जोगियन सोनी के पूर्व परिचित काली प्रसाद से 51 बिस्वा जमीन लेने की बात तय की थी। इसके एवज में उन्हें दो लाख रुपए भी दे दिया गया।
पूरे जमीन में 11 बिस्वा रास्ता निकालकर शेष जमीन की प्लाटिंग कर दी गई। पीड़ित के पास पूरी रकम इकठ्ठा नहीं हुई तो विपक्षी ने कहा कि जो पैसा है उसे दे दो। शेष प्लाट बेचकर दे देना। पीड़ित से विपक्षी ने अलग-अलग किस्तों में 26 लाख 65 हजार रुपये ऑनलाइन और नकद ले लिए। आरोप है कि पीड़ित ने विपक्षी से कई बार एग्रीमेंट करने के लिए कहा लेकिन विपक्षी ने टालमटोल करता है। उसने अपने पिता से जमीन का एग्रीमेंट भी नहीं करवाया। विपक्षी के पिता बाबू लाल की वर्ष 2021 में मृत्यु हो गई। इसके बाद विपक्षी ने छल कपट करते हुए बची पूरी जमीन का बैनामा दूसरे व्यक्ति को कर दिया। जमीन बिक्री की जानकारी होने पर पीड़ित ने जब इसकी जानकारी करनी चाही तो विपक्षी अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी लगे। नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि पीड़ित अनिल कुमार की तहरीर पर काली प्रसाद, सूबेदार, जगदंबा प्रसाद और लक्ष्मी प्रसाद पुत्रगण बाबूलाल निवासी सोनी हरलाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।