Tejashwi Yadav Meets Grieving Families After Tragic Road Accident in Bihar सीएम अचेत अवस्था में हैं, उन्हें कुछ पता नहीं है, उन्हें सिर्फ कुर्सी प्यारी है: तेजस्वी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTejashwi Yadav Meets Grieving Families After Tragic Road Accident in Bihar

सीएम अचेत अवस्था में हैं, उन्हें कुछ पता नहीं है, उन्हें सिर्फ कुर्सी प्यारी है: तेजस्वी

चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि चांदन प्रखंड के सुईया बाजार में शुक्रवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 2 May 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
सीएम अचेत अवस्था में हैं,  उन्हें कुछ पता नहीं है, उन्हें सिर्फ कुर्सी प्यारी है: तेजस्वी

चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि चांदन प्रखंड के सुईया बाजार में शुक्रवार को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने हालिया सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले दो युवकों के शोक-संतप्त परिजनों से मुलाकात की। तेजस्वी यादव सड़क मार्ग से सुईया पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक फैजल अंसारी (20 वर्ष) और बसीम अंसारी (18 वर्ष) के परिजनों को ढाढ़स बंधाया। गौरतलब है कि 15 मार्च को थाना क्षेत्र के गढ़ुआ जंगल के पास वाहन की टक्कर से दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी। तेजस्वी यादव ने पीड़ित परिवारों को संवेदना प्रकट करते हुए तत्काल राहत स्वरूप दोनों मृतकों के पिता को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की।

उन्होंने इस हादसे को ‘मानवता को शर्मसार करने वाली घटना बताया और कहा कि इस दर्दनाक हादसे की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है। उन्होंने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं तथा उन्हे सिर्फ कुर्सी प्यारी है। उन्हें पता नहीं रहता है कि राज्य में क्या हो रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दुर्घटना के बाद न सिर्फ युवकों की मौत हुई, बल्कि पुलिस प्रशासन ने परिजनों को प्रताड़ित भी किया। उन्हें बंधक बनाया गया, उनके साथ मारपीट की गई और झूठे मुकदमों में फंसाने का प्रयास हुआ। यह शर्मनाक है। पुलिस को जनता की सुरक्षा करनी चाहिए, लेकिन वह रक्षक की जगह भक्षक बन गई है। तेजस्वी यादव ने इस घटना की जानकारी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भी दी है और कहा कि राजद परिवार पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए संकल्पित है। हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती। इस मौके पर राजद के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे, जिनमें पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव, बेलहर के पूर्व विधायक रामदेव यादव, पूर्व विधायक जावेद इकबाल, कटोरिया की पूर्व विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम, राजद प्रदेश महासचिव मिठन यादव, जिलाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर, सरताज अंसारी और पूर्व पंचायत समिति सदस्य खुर्शीद आलम शामिल थे। प्रतिपक्ष के नेता के आगमन को देखते हुए सुईया बाजार में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार, बेलहर थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, चान्दन बीडीओ अजेश कुमार, और सुईया थानाध्यक्ष विशाल कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।