टीबी क्लीनिक के सामने पड़ा कचरा बढ़ा रहा संक्रमण का खतरा
Gonda News - -लंबे समय तक कचरा न उठाए जाने से संक्रमण की आशंका -जांच की

गोण्डा, संवाददाता। बाबू ईश्वर शरण अस्पताल परिसर में स्थित टीबी क्लीनिक के सामने कूड़े का ढेर लगा रहता है। इस ढेर में कूड़े के साथ ही अस्पताल का कचरा भी होता है, जिससे मरीजों में संक्रमण की आशंका बढ़ जाती है। उधर से गुजरने वाले जिम्मेदारों की भी कूड़े पर निगाह पड़ती है लेकिन वह नजरें बचाकर गुजर जाते हैं। अस्पताल में साफ-सफाई के लिए उच्चाधिकारी हमेशा निर्देश देते रहते हैं। उच्चाधिकारियों के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई का बिंदु जरूर शामिल होता है। इसके बावजूद भी जहां-तहां कूड़े का ढेर अस्पताल में लगा मिल जाएगा। टीबी के मरीज सबसे ज्यादा संक्रमण की दृष्टि से संवेदनशील माने जाते हैं।
उन्हें धूल, धुंआ से दूर रहने की सलाह भी जाती है, इसके बावजूद भी टीबी क्लीनिक के सामने कूड़े का ढेर लगा रहता है। कूड़े के ढेर के पास छांव में बैठते हैं मरीज: टीबी क्लीनिक के सामने छायादार पेड़ के नीचे ही कूड़े का ढेर इकट्ठा होता है। पेड़ की छांव होने के कारण कूड़े के ढेर के बगल ही मरीजों को अक्सर बैठा देखा जाता है, जिससे उनमें संक्रमण के खतरे की आशंका भी बढ़ जाती है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा रश्मि वर्मा ने बताया कि टीबी क्लीनिक की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है। इकट्ठा होने वाले कचरे का भी निस्तारण कराया जाता है। अगर कहीं ढेर लगा हुआ है तो जल्दी वहां की साफ-सफाई कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।