Severe Hailstorm and Rain Damage Vegetable Crops in Fatehpur Block फतेहपुर में बारिश और ओलावृष्टि से सब्जी की फसलों को हुआ नुकसान, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsSevere Hailstorm and Rain Damage Vegetable Crops in Fatehpur Block

फतेहपुर में बारिश और ओलावृष्टि से सब्जी की फसलों को हुआ नुकसान

फोटो -फतेहपुर, एक संवाददाता। फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को दोपहर व शाम में तेज

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 2 May 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
फतेहपुर में बारिश और ओलावृष्टि से सब्जी की फसलों को हुआ नुकसान

फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को दोपहर व शाम में तेज आंधी के साथ हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि से सब्जी की खेती को काफी नुकसान पहुंचा है। बारिश का पानी खेतों में जमा हो जाने ओलावृष्टि से सब्जी की फसलें चुराकर व गलकर बर्बाद हो गई है। वहीं आंधी व बारिश यहां का मौसम काफी सुहावना हो गया है। लोगों को गर्मी से राहत मिली है। दिन के 11 बजे मौसम ने ली अचानक करवट : फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को सुबह से धूप निकला था। दिन के 11 बजे अचानक मौसम ने करवट लिया और आसमान में काले बादल छा गए।

पूरे क्षेत्र में अंधेरा छा गया और तेज हवा चलने लगा। इसी बीच तेज गर्जन के साथ बारिश शुरू हो गई। प्रखंड के फतेहपुर, नौडीहा, झुरांग, कुंभियारी, गुरपा, बघबंदवा, कठौतिया, केवाल, गोपीमोड़, लोधवे सहित अन्य कई इलाकों में तेज बारिश के ओलावृष्टि भी हुई है। इस बारिश का पानी खेतों में जमा हो गया है। बारिश और ओलावृष्टि से सब्जी की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। टमाटर, बैंगन, कद्दू, करेला, नेनुआ, भिंडी, खीरा आदि अन्य सब्जियों की फसलें बारिश व ओलावृष्टि से बुरी तरह से प्रभावित हुई है। मूंग फसल को भी नुकसान पहुंचा है। इससे सब्जी उत्पादक किसानों की चिंताएं बढ़ गई।किसान खेतों में बर्बाद सब्जी फसल को देख काफी मायूस हैं। किसान टमाटर, बैंगन, कद्दू, करेला, नेनुआ, भिंडी, खीरा की नगदी फसल के तौर पर करते हैं खेती :- किसान उमेश प्रसाद, लखन प्रसाद, अरुण प्रसाद, मो. शौकत, मो. जहूर आदि ने बताया कि क्षेत्र के किसान नगदी फसल के तौर पर टमाटर, बैंगन, कद्दू, करेला, नेनुआ, भिंडी, खीरा की खेती करते हैं। प्रतिवर्ष इन सब्जियों से अच्छा मुनाफा कमाते हैं। इस वर्ष की आंधी, बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों को तबाह कर दिया है। किसानों को इस बात की चिंता सताने लगी है कि उन्हें इस नुकसान की भरपाई कैसे होगी। पंचायत प्रतिनिधियों ने लिया जायजा, सीओ से की मुआवजा देने की मांग जिला पार्षद प्रेम कुमार, मुखिया सारिका कुमारी, मुखिया कुमारी सुधा व पंसस मुकेश कुमार ने शुक्रवार को नौडीहा झुरांग और कठौतिया केवाल पंचायत में पहुंच कर किसानों से नुकसान की जानकारी ली। साथ ही सीओ को जानकारी देकर प्राकृतिक आपदा के तहत मुआवजा देने की मांग की। सीओ ने पंचायत के कर्मचारियों को बारिश व ओलावृष्टि से सब्जी फसल को हुए नुकसान का आकलन करने का आदेश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।