पिपरवार में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया
पिपरवार में 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न श्रमिक संगठनों ने झंडोत्तोलन कर और शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने मजदूरों के अधिकारों की रक्षा करने का संकल्प...

पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र में एक मई को जगह-जगह पर अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया। पिपरवार क्षेत्र के विभिन्न श्रमिक संगठन ने अपने-अपने कार्यालय में झंडोत्तोलन कर और शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर मजदूर दिवस मनाया। यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के पिपरवार क्षेत्रीय कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस झंडोत्तोलन कर मनाया गया। झंडोत्तोलन क्षेत्रीय सचिव अरविंद शर्मा ने किया। उसके बाद शहीद बेदी पर उपस्थित सभी मजदूरों ने पुष्पांजलि अर्पित किया। यूनियन कार्यालय में आयोजित मजदूर दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष अब्दुल्ला ने किया। समारोह को अरविंद शर्मा,रहमतुल्ला,धनेश्वर गंझू ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि शिकागो में जो क्रांति हुई थी ,अनेकों मजदूरों ने शहादत दिया था तब जा कर 8 घंटे का कार्य दिवस लागू हुआ था।
शिकागो के शहीद अल्बर्ट पार्सन्स,अगस्त स्पाइस,एडॉल्फ फिशर,जॉर्ज एंजल,लुइस लीग के शहादत को याद कर हम सभी को आज भी संघर्ष की प्रेरणा मिलती है। वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह आज की सरकार पूंजीपतियों के पक्ष में 4 श्रम संहिता लागू कर मजदूरों की सुख सुविधा ,ट्रेड यूनियन अधिकारों में कटौती करना चाहती है, हमें सरकार के इस कदम का जमकर विरोध करने का संकल्प लेना है। मजदूर दिवस कार्यक्रम का समापन गगनभेदी नारों के साथ किया गया। इस अवसर पर सेवक गंझू, अनीत कुमार,उस्मान,सरजू सिंह, क्यूम अंसारी,गीता देवी,प्रिया कुमारी,गेंदिया देवी समेत अन्य लोग उपस्थित थे। सीटू कार्यालय में मजदूर दिवस मनाया गया एनसीओईए सीटू के पिपरवार क्षेत्रीय कार्यालय में एक मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया, जिसका शुभारंभ सीटू के पिपरवार क्षेत्रीय सचिव इस्लाम अंसारी ने झंडोत्तोलन करने और शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरदयाल सिंह और संचालन हैदर अली ने किया। इस अवसर पर समसूल होदा, अजेश मुंडा, राम मुर्मू,मोहम्मद रियाज समेत अन्य लोग उपस्थित थे। झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन ने अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की क्षेत्रीय समिति पिपरवार क्षेत्र के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पिपरवार क्षेत्र के कायाकल्प वाटिका पिपरवार में मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष परमेश्वर गंझू तथा संचालन इकबाल हुसैन व अनिल राम ने किया। मजदूर दिवस समारोह की शुरुआत झारखंड के वीर शहीद एवं मृतक श्रमिकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। उनके आदर्श संघर्ष, त्याग ,तपस्या, बलिदान को सबों ने नमन करते हुए दुनिया के मजदूर एक हो का नारा बुलंद किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनोज चंद्रा, विशिष्ट अतिथि हेमचंद महतो एरिया सिक्योरिटी ऑफिसर, रतिया गंझू ,रामचंद्र उरांव , परमेश्वर साव समेत अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन अर्जुन गंझू ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।