पिता की हत्या करने वाला पुत्र मिंटू हत्या में नामजद
Muzaffar-nagar News - हत्यारोपी पुत्र की तलाश में जुटी पुलिसत्या कर दी थी। आरोपी मिंटू के विरुद्ध हत्या का मुकदमा बड़े भाई जोनी ने दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

शराब पीने का विरोध तथा डांटने को लेकर नशे में पुत्र मिंटू ने अपने पिता की पीट पीटकर हत्या कर दी थी। आरोपी मिंटू के विरुद्ध हत्या का मुकदमा बड़े भाई जोनी ने दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। शुक्रवार को परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम के बाद शव गांव में पहुंचने पर गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया। गांव अहरोड़ा निवासी सुंदरपाल वाल्मीकि (70) पुत्र प्रभु की बुधवार की देर रात को शराब पीने का विरोध करने तथा डांटने को लेकर उसके पुत्र मिंटू ने शराब के नशे में रोटी सेंकने वाले तवे से वार करके हत्या कर दी थी।
गुरुवार की सुबह ग्रामीणों को हत्या की जानकारी मिली थी। परिवार के लोगों ने किसी तरह की पुलिस कार्रवाई नहीं करने तथा पोस्टमार्टम कराने इंकार कर दिया था। सूचना पर पहुंचे सीओ यतेंद्र नागर व कोतवाली प्रभारी राजीव शर्मा ने परिजनों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था। सीओ यतेंद्र नागर ने बताया कि मृतक के बड़े पुत्र जोनी ने अपने भाई मिंटू के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। सीओ ने बताया कि नामजद हत्यारोपी मिंटू को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही हत्यारोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।