संदिग्ध हालात में फंदे से लटकी मिली महिला की लाश
Shravasti News - घटना - कोतवाली भिनगा के परसिया राजा गांव की घटना -तीन वर्ष पहले हुई थी

घटना - कोतवाली भिनगा के परसिया राजा गांव की घटना -तीन वर्ष पहले हुई थी शादी, दिल्ली में रहता है पति लक्ष्मनपुर, संवाददाता। संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की लाश उसके कमरे में फांसी के फंदे से लटकी मिली। घटना की जानकारी होने पर लोगों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली भिनगा क्षेत्र के परसिया राजा गांव निवासी संगीता देवी (22) पत्नी प्रदीप कुमार की लाश शुक्रवार दोपहर में उसके कमरे में छत के कुंडी से फांसी के फंदे से लटकी पाई गई। बलरामपुर जनपद के घामाचोरी निवासी जगदम्बा ने पुत्री संगीता की शादी तीन साल पहले परसिया राजा निवासी निरहू के पुत्र प्रदीप कुमार के साथ की थी।
पति प्रदीप मजदूरी करने के लिए दिल्ली गया हुआ है। ननद व देवर खेत में काम करने गए थे। ससुर घर के बाहर थे। सुनीता अपने कमरे में चली गई और काफी देर तक बाहर नहीं आई। इस पर ससुर ने दरवाजा खोला तो संगीता की लाश फांसी के फंदे से लटक रही थी। शव देख वह रोने चिल्लाने लगे। जिसके बाद आस पास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। लोगों की ओर से मायके व पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर भिनगा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह व लक्ष्मनपुर पुलिस चौकी प्रभारी गुरुसेन सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फारेंसिक टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन किया। वहीं पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।