पाकिस्तान का समर्थन करने वाले को भेजा गया जेल
Gangapar News - उरुवा। 30 अप्रैल को चौकी सिरसा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्राम केवटिया रामनगर निवासी अजय

30 अप्रैल को चौकी सिरसा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्राम केवटिया रामनगर निवासी अजय विश्वकर्मा द्वारा सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट के आधार पर बड़ा मामला सामने आया है। अजय विश्वकर्मा ने अपने एक्स अकाउंट के माध्यम से आरोप लगाया कि रामनगर बाजार निवासी रियाज अहमद उर्फ रियाज अली, पुत्र मोहब्बत अली, द्वारा फेसबुक पर पाकिस्तान और उसकी सेना के समर्थन में वीडियो व पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना मेजा को एक तहरीर दी गई, जिसमें बताया गया कि रियाज अहमद ने अपने फेसबुक एकाउंट से एक ऐसा वीडियो साझा किया है, जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे सुनाई दे रहे हैं और पाकिस्तानी सेना के विमान उड़ते हुए दिखाए गए हैं।
उक्त वीडियो की जांच क्षेत्र के उपनिरीक्षक द्वारा की गई, जिसमें आरोप सही पाए गए। स्थानीय जनमानस में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है और क्षेत्र में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। माहौल को देखते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रियाज अहमद को गिरफ्तार किया और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए गुरुवार की शाम उसे जेल भेज दिया। प्रशासन द्वारा मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी प्रकार की भ्रामक या भड़काऊ सामग्री को रोका जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।