RIMS Doctors Frustrated Over Delayed Promotions Since 2019 अहर्ता की तिथि से प्रमोशन नहीं मिलने से जूनियर हो गए सीनियर, कोर्ट का रूख, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRIMS Doctors Frustrated Over Delayed Promotions Since 2019

अहर्ता की तिथि से प्रमोशन नहीं मिलने से जूनियर हो गए सीनियर, कोर्ट का रूख

रांची के रिम्स में 26 चिकित्सक 2019 से प्रमोशन न मिलने से परेशान हैं। इंटरव्यू और वेरिफिकेशन हो चुका है, लेकिन रिजल्ट जारी नहीं हुआ। जूनियर्स अब सीनियर्स बन गए हैं। चिकित्सक कोर्ट में प्रमोशन के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 2 May 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
अहर्ता की तिथि से प्रमोशन नहीं मिलने से जूनियर हो गए सीनियर, कोर्ट का रूख

रांची, संवाददाता। रिम्स के 26 चिकित्सक समय से प्रमोशन नहीं मिलने से परेशान हैं। इन चिकित्सकों का कहना है कि 2019 से प्रमोशन मिलना था। उसके लिए इंटरव्यू, वेरिफिकेशन सबकुछ हो चुका है, पर उसका रिजल्ट जारी नहीं किया गया। वर्ष 2023-2024 की तिथि से प्रमोशन लिस्ट जारी किया गया है। इससे कई वरीय चिकित्सक छह साल पीछे हो गए। मतलब दो प्रमोशन पीछे रह गए हैं। ऐसे में उनके जूनियर उनसे सीनियर हो गए हैं। चिकित्सकों ने बताया कि उन्हें 2019 में ही एडिशनल प्रोफेसर हो जाना था, पर प्रमोशन सही से नहीं होने के कारण उन्हें छह साल बाद एडिशनल प्रोफेसर बनाया गया है।

रिम्स के कुछ विभागों के चिकित्सक अपने छात्रों से भी जूनियर हो गए हैं। ये चिकित्सक अर्हता की तिथि से प्रमोशन के लिए कोर्ट का रूख कर चुके हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि उन्हें कोर्ट से न्याय मिलेगा। चौथी और पांचवीं कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर रिजल्ट जारी हो चिकित्सकों ने मांग की है कि 2019 की तिथि से प्रमोशन के लिए 2021-22 में इंटरव्यू हुआ। इसका रिजल्ट 2023 में जारी किया गया। इसमें 38 लोग को प्रमोट कर दिया गया। 26 लोगों को पब्लिकेशन का हवाला देते हुए प्रमोशन से वंचित किया। इसके बाद उनके पब्लिकेशन को जांचने के लिए कमेटी बनाई गई। दो कमेटी इंटरव्यू से पहले की थी, वहीं तीन कमेटी प्रमोशन के बाद। प्रमोशन के बाद बनी कमेटियों ने पब्लिकेशन को सही मानते हुए प्रमोशन देने की अनुशंसा भी की। चिकित्सकों ने चौथी और पांचवीं कमेटी की अनुशंसा के आधार पर प्रमोशन देने की मांग की है। इन कमेटियों में रिम्स के डीन, चिकित्सा पदाधिकारी शामिल थे। जिसे पढ़ाया वह हो गया सीनियर रिम्स के सर्जरी विभाग के चिकित्सक डॉ संदीप अपने से 11 साल जूनियर चिकित्सक से भी जूनियर हो गए हैं। डॉ संदीप 2005 में रिम्स में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर ज्वाइन किया। 2016 में ज्वाइन किए डॉ निशिथ एक्का अब उनसे सीनियर हो गए। डॉ संदीप निशिथ एक्का को पढ़ा भी चुके हैं। दोनों अब एडिशनल प्रोफेसर हो गए हैं। वहीं, डॉ संदीप को 2024 की तिथि से प्रमोशन मिला है। वहीं, उनके जूनियर को 2023 की तिथि से प्रमोशन दिया गया। निशिथ के साथ ज्वाइन करने वाले डॉ जेनिथ हर्ष केरकेट्टा अपने साथी से तीन साल जूनियर हो गए। बता दें कि डॉ जेनिथ को दो बार रिम्स के बेस्ट टीचर का अवार्ड भी मिल चुका है। रेडियोलॉजी व क्रिटिकल केयर में सिर्फ एक प्रोन्नति चिकित्सकों ने बताया कि रेडियोलॉजी व क्रिटिकल केयर विभाग के नौ चिकित्सकों को प्रमोशन मिलना था। लेकिन, सिर्फ एक ही चिकित्सक को प्रमोशन दिया गया। इसके अलावा डेंटल कॉलेज के जितने चिकित्सकों को प्रमोशन के लिए इंटरव्यू दिया, उन सभी को प्रमोट किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।