योगदा सत्संग कॉलेज में मन की शक्तियों पर व्याख्यानमाला
रांची में योगदा सत्संग कॉलेज के आईक्यूएसी द्वारा आयोजित ज्ञानोदय व्याख्यानमाला में स्वामी सुद्धानंद गिरी ने 'मानसिक इंजीनियरिंग: मन की शक्तियों का विकास' विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने मानसिक शांति...

रांची, विशेष संवाददाता। योगदा सत्संग कॉलेज के आईक्यूएसी की ओर से आयोजित ज्ञानोदय व्याख्यानमाला के अंतर्गत, शुक्रवार को- मानसिक इंजीनियरिंग: मन की शक्तियों का विकास, विषय पर स्वामी सुद्धानंद गिरी ने व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि सही मायने में अगर हम मानसिक शांति प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमें अपने अंदर की नकारात्मकता को दूर करना होगा। मौके पर कॉलेज के पहले न्यूजलेटर- द वाईएसएम क्रॉनिकल भी जारी किया गया। साथ ही कॉलेज के केंद्रीय पुस्तकालय के- बुक रिव्यू पोर्टल का भी उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में शासी निकाय के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल ज्ञान भूषण, सचिव एके सक्सेना, प्रो प्रगति बक्शी, आईक्यूएसी निदेशक कर्नल हिमांशु शेखर, एमआर नागालक्ष्मी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षकेतरकर्मी उपस्थित थे।
संचालन आईक्यूएसी समन्वयक प्रो सिमरन कौर ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।