Traffic Jam Crisis at Kasya Railway Crossing in Deoria Urgent Need for Underpass बोले देवरिया : जाम का झाम खत्म करने को हर कोई मांग रहा अंडरपास, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsTraffic Jam Crisis at Kasya Railway Crossing in Deoria Urgent Need for Underpass

बोले देवरिया : जाम का झाम खत्म करने को हर कोई मांग रहा अंडरपास

Deoria News - Deoria News: शहर के कुछ प्रमुख मार्गों में से एक कसया रेलवे क्रॉसिंग से होकर गुजरता है। यहां लगने वाला जाम लाइलाज हो गया है। हर दिन कई बार रेलवे क्रॉस

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 2 May 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on
बोले देवरिया : जाम का झाम खत्म करने को हर कोई मांग रहा अंडरपास

देवरिया। शहर में जाम की समस्या कोई नई नहीं है। लेकिन जाम की समस्या इन दिनों विकराल रूप ले चुकी है। शहर के कसया रेलवे क्रॉसिंग के चलते शहर का मोतीलाल रोड इन दिनों सर्वाधिक जाम की चपेट में है। हर दिन यह रेलवे क्रॉसिंग घंटों बंद रहती है और शहर के रामगुलाम टोला, भीखमपुर रोड की तरफ से आने वाले लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ता है। यदि रेलवे क्रॉसिंग पर कम से कम अंडरपास बन जाए तो इस समस्या से निजात मिल जाए। पूर्व सभासद इम्तियाज अहमद का कहना है कि रेलवे का मालगोदाम यहीं है। सैकड़ों ट्रकों को कसया रेलवे ढाला की तरफ से आना होता है।

हर आधे घंटे पर ट्रेनों को निकलना है, इसलिए समय-समय पर रेलवे क्रॉसिंग बंद होता रहता है। जबकि रामगुलाम टोला, भीखमपुर रोड, कुशीनगर, बिहार के सिवान और गोपालगंज की तरफ से आने लोग इसी रास्ते से गुजरते हैं। ढाला बंद होने व ट्रकों के आने-जाने के चलते जाम की समस्या उत्पन्न होती है। पटरी व सड़क पर ठेला दुकानदारों का कब्जा हो गया है। जिससे जाम की समस्या और विकराल हो गई है। रामगुलाम टोला निवासी मालती देवी का कहना है कि कसया रेलवे क्रॉसिंग हम लोगों को हमेशा दर्द देता है। मोहल्ले में किसी की तबीयत खराब हो जाए और अगर अस्पताल पहुंचना हो तो दिक्कत हो जाती है। हर आधे घंटे पर यह क्रॉसिंग बंद होता है और वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है। जाम में फंसने के बाद वाहनों को निकलने में भी आधे घंटे से ज्यादा समय लग जाता है। जनप्रतिनिधि व रेल अधिकारी कहते तो हैं कि यहां अंडरपास या ओवरब्रिज बनेगा, लेकिन अभी तक कोई कार्य शुरू नहीं हुआ। अतिक्रमण से भी बढ़ रहा जाम कसया रेलवे क्रॉसिंग से निकलते ही मोतीलाल रोड शुरू हो जाता है। इस रोड पर जिनकी दुकान हैं, वे सड़क की पटरी तक पर अपना सामान बिखेर देते हैं। इसके बाद ठेला-खोमचा वालों की दुकानें लग जाती हैं। इन दुकानों और ठेले पर पहुंचने वाले ग्राहक अपने वाहन सड़क पर ही खड़ी कर देते हैं। ऐसे में सड़क पर जाम लगना स्वभाविक है। कई बार वाहन चालकों के एतराज करने पर दुकानदारों से विवाद हो जाता है। खास बात यह है कि मोतीलाल रोड पर ही सब्जी मंडी भी है। जिससे जाम की समस्या और बढ़ जाती है। लोगों का कहना है कि ठेले वालों के साथ ही इस सड़क पर कुछ लोग नीचे बैठ कर भी अपनी दुकान लगाते हैं, जिससे यह जाम लाइलाज हो गया है। अहिल्यापुर में मालगोदाम बनने की चल रही प्रक्रिया देवरिया सदर स्टेशन पर रेलवे मालगोदाम है। यहां से हर दिन करीब 300 से 500 ट्रक निकलते हैं, जिसके चलते इस रोड पर आए दिन जाम लग जाता है। यही नहीं इन ट्रकों से प्रदूषण भी फैलता है। इसको हटाने के लिए कई बार सदन में भी मामला उठ चुका है। अब अहिल्यापुर में मालगोदाम बनने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसके बनने से यह तय है कि लाेगों को कुछ राहत जरूर मिलेगा। यह कसया रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की पूरी समस्या से निजात तब ही मिलेगा जब इस जगह पर अंडरपास बन जाएगा। शिकायतें 1. रेलवे ढाला पर अंडरपास का निर्माण न होने से लगता है जाम 2. रेलवे मालगोदाम होने से हर दिन सैकड़ों की संख्या में ट्रक गुजरने से समस्या खड़ी होती है। 3. मोतीलाल रोड की पटरियों पर अतिक्रमण न हटने से स्थिति विकराल हो जाती है। 4. सड़क की पटरी व सड़क पर ठेला-खोमचा वालों का कब्जा। 5. जाम के कारण कई मोहल्लों के लिए वाहन नहीं मिलता। सुझाव 1. कसया रेलवे ढाला पर अंडर पास का निमार्ण कराया जाए तो समस्या से मिले निजात। 2. भीखमपुर रोड पर खड़े ट्रकों को वहां से सख्ती कर हटाया जाए। 3. रेलवे का मालगोदाम शहर से बाहर शिफ्ट कराया जाए। 4 .एक साथ कई ट्रेनों की शंटिंग न हो। इससे ढाला जल्द खुलेगा। 5 . ठेला-खोमचा वालों को जगह आवांटित कर यहां से शिफ्ट किया जाए तो जाम कम लगे। हमारी भी सुनिए रेलवे मालगोदाम के चलते यहां जाम की समस्या रहती है। जाम सेे हम लोगों की दुकानदारी प्रभावित हो रही है। जनप्रतिनिधियों को रेलवे मालगोदाम दूसरी जगह शिफ्ट कराना चाहिए। विकास जायसवाल, दुकानदार ढाला अधिकतर समय बंद रहता है। इससे जाम लगता है। ग्राहक दुकान पर रुकने की बजाय जाम की समस्या के चलते आगे बढ़ जाते हैं। यहां कम से कम अंडरपास जरूरी है। दुर्गा गुप्ता, दुकानदार ठेला-खोमचा वालों ने पटरी पर कब्जा कर लिया है। प्रशासन को इन्हें व्यवस्थित स्थान पर शिफ्ट कर अतिक्रमण हटाना चाहिए। अतिक्रमण हटने सेे जाम से निजात मिलेगी। उमाशंकर गुप्ता, दुकानदार रेलवे ढाला पर जनप्रतिनिधि व अधिकारियों को ओवरब्रिज निर्माण को लेकर प्रयास तेज करना चाहिए। ओवरब्रिज बनने के बाद ही यहां जाम से लोगों को निजात मिलेगी। सुनील वर्मा, दुकानदार ट्रेनों की संख्या बढ़ने से ढाला कभी-कभी आधे घंटे से पौन घंटे तक बंद हो जाता है और वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है। यहां अंडरपास या ओवरब्रिज का निर्माण होना चाहिए। इम्तियाज अंसारी, दुकानदार मोतीलाल रोड को नो-वेंडिंग जोन घोषित किया जाना चाहिए। तभी इस मार्ग पर जाम से निजात मिल सकती है और अन्य दुकानों से बिक्री ठीक हो सकती है। राकेश प्रसाद, दुकानदार ढाला खुला रहता है तो मालगोदाम से निकलने वाले ट्रकों के कारण जाम लग जाता है। यहां से रेलवे मालगोदाम को शिफ्ट होना चाहिए और अंडरपास भी बनना चाहिए। दुर्गेश कुमार, ग्राहक कसया रेलवे ढाला पर जाम के चलते लोग परेशान होते हैं। बहुत दिनों से यहां अंडरपास या ओवरब्रिज की मांग चल रही है। लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया। गौरी सोनकर, दुकानदार रेलवे ढाला पर जाम की समस्या पहले से ही ज्यादा है। दोनों पटरियों पर ठेला-खोमचा वालों का कब्जा है। जाम से निजात को अतिक्रमण हटे और अंडरपास का निर्माण हो। शमसुल हक, दुकानदार मोतीलाल रोड को नो-वेडिंग जोन किया जाए। साथ ही ठेला दुकानदारों के लिए विशेष स्थान चिन्हित करते हुए अतिक्रमण हटाया जाए। मालगोदाम भी शिफ्ट हो। अनिता देवी, रामगुलाम टोला दुकानदारों की समस्या पर अधिकारी व जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे। मोतीलाल रोड से अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। प्रशासन को यहां से अतिक्रमण हटाना चाहिए। बिकाऊ प्रसाद, नागरिक ढाला पर जब तक ओवरब्रिज का निर्माण व रेलवे मालगोदाम को दूसरे जगह शिफ्ट नहीं किया जाएगा, तब तक यहां जाम की समस्या कम नहीं होगी। सुभावती देवी, दुकानदार कसया रेलवे ढाला के जाम के चलते ई-रिक्शा चालकों को सर्वाधिक दिक्कत होती है। ई-रिक्शा चालक जाम के कारण रामगुलाम टोला में सवारी नहीं ले जाते। संतोष , ई-रिक्शा चालक ढाला पर ओवरब्रिज या अंडरपास की मांग बहुत दिनों से चल रही है। हर बार जनप्रतिनिधि इसे पास हो जाने का आश्वासन तो देते हैं, लेकिन इसका निर्माण शुरू नहीं हो पाया है। विजय गुप्ता, दुकानदार बोले जिम्मेदार कसया रेलवे क्रॉसिंग पर जाम एक बड़ी समस्या है। कई सभासदों और लोगों ने भी इससे अवगत कराया है। लोग वहां अंडरपास की मांग करते हैं। इस समस्या से शासन और रेलवे को अवगत कराया जाएगा, जिससे वह लोगों की इस परेशानी का कुछ हल निकाल सकें। इसके अलावा नगर पालिका अभियान चला कर क्रॉसिंग के आसपास अतिक्रमण हटवाएगी। साथ ही पुलिस महकमे से भी अनुरोध करेगी कि वहां पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती हो। संजय कुमार तिवारी, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका, देवरिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।