हॉकी प्रतियोगिता में एसडी सदर की टीम बनी विजेता
Meerut News - एसडी सदर इंटर कॉलेज में अंडर-14 7ए साइड हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेला गया। एसडी सदर ने विजन एकेडमी को 2-1 से हराया। पहले हाफ में दोनों टीमों ने एक-एक गोल किया, लेकिन दूसरे हाफ में...

एसडी सदर इंटर कॉलेज के मैदान पर खेली जा रही अंडर-14 7ए साइड हॉकी प्रतियोगिता में शुक्रवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें एसडी सदर की टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की। हॉकी कोच जोगेंद्र सिंह ने बताया कि फाइनल मुकाबला एसडी सदर इंटर कॉलेज और विजन एकेडमी के बीच खेला गया। हाफ समय तक दोनों टीम एक-एक गोल के साथ बराबरी पर खेल रही थी। हाफ समय के बाद एसडी सदर के खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल दिखाया और 2-1 से जीत दर्ज की। एसडी सदर की ओर से मैच के 16वें मिनट में राज चौधरी व मैच के 42वें मिनट में अर्पित शर्मा ने गोल किया।
वहीं विजन एकेडमी की ओर से मैच के 22वें मिनट में वंश मित्तल ने एकमात्र गोल किया। मैच के पूर्व मुख्य अतिथि सुनील वाधवा पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद, वशिष्ठ अतिथि अरुण रस्तोगी ने बच्चों से परिचय प्राप्त किया। प्रधानाचार्य आदित्य प्रकाश सक्सेना, हरेंद्र भंडारी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।