BJP MLA Delegation Submits Memorandum Against MNREGA Corruption in Sariya भ्रष्टाचार के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsBJP MLA Delegation Submits Memorandum Against MNREGA Corruption in Sariya

भ्रष्टाचार के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

शुक्रवार को भाकपा माले सरिया के एक प्रतिनिधि मंडल ने सरिया एसडीएम संतोष गुप्ता से मिलकर मनरेगा में बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि संबंधित अधिकारियों पर कानूनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 3 May 2025 06:04 AM
share Share
Follow Us on
भ्रष्टाचार के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

सरिया, प्रतिनिधि। शुक्रवार को भाकपा माले सरिया के एक प्रतिनिधि मंडल ने सरिया एसडीएम संतोष गुप्ता से मिलकर सरिया प्रखंड में बढ़ रहे मनरेगा में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपा। मनरेगा सामाजिक अंकेक्षण होने के बाद जो भ्रष्टाचार सामने आया उस पर विस्तार से बात की गई और फर्जी निकासी पर भी बात हुई। एसडीएम ने आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द से जल्द संबंधित अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और पूरे सरिया प्रखंड में हर एक विकास योजनाओं पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। सही लाभुकों को फायदा मिलेगा। एसडीएम ने ऑडिट में पाई गड़बड़ियों का निरीक्षण करने का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधि मंडल में उपस्थित भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य भोला मंडल, प्रखंड कमेटी सदस्य लक्ष्मण मंडल, राहुल राज मंडल, महेंद्र मंडल, अरविंद कुमार प्रसाद, रामजी राणा इत्यादि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।