Village Dispute Allegations of Abuse and Assault Against Village Head s Son ग्राम प्रधान के बेटे पर गाली-गलौज व मारपीट का आरोप, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsVillage Dispute Allegations of Abuse and Assault Against Village Head s Son

ग्राम प्रधान के बेटे पर गाली-गलौज व मारपीट का आरोप

Sambhal News - कुढ़फतेहगढ़ क्षेत्र के पल्था मिठनपुर गांव में एक दावत के दौरान ग्राम प्रधान के पुत्र पर गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाया गया है। पीड़िता ज्ञानवती ने थाने में शिकायत दी है। घटना 29 अप्रैल को हुई, जब...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 3 May 2025 06:04 AM
share Share
Follow Us on
ग्राम प्रधान के बेटे पर गाली-गलौज व मारपीट का आरोप

थाना कुढ़फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव पल्था मिठनपुर में एक दावत के दौरान हुए विवाद में ग्राम प्रधान के पुत्र पर गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाया गया है। घटना को लेकर पीड़िता ज्ञानवती पत्नी राम सिंह मोर्या ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता ने बताया कि 29 अप्रैल को गांव में एक दावत के दौरान वह अपने पुत्र के साथ मौजूद थीं, इसी दौरान ग्राम प्रधान के पुत्र ने बिना किसी कारण उनके पुत्र के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट की। जब उन्होंने विरोध किया तो उन्हें भी अपशब्द कहे गए। घटना के बाद पीड़िता ने थाना कुढ़फतेहगढ़ पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।