DJ Controversy Erupts During Wedding in Narangpur Village डीजे पर अश्लील गाने को लेकर बवाल, पुलिस ने दी चेतावनी, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsDJ Controversy Erupts During Wedding in Narangpur Village

डीजे पर अश्लील गाने को लेकर बवाल, पुलिस ने दी चेतावनी

Sambhal News - गुरुवार शाम नारंगपुर गांव में एक बारात के दौरान डीजे पर अश्लील गाने बजाने को लेकर विवाद हुआ। युवकों ने जब आपत्तिजनक गाने चलाए, तो दूसरे समाज के लोगों ने विरोध किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डीजे...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 3 May 2025 06:00 AM
share Share
Follow Us on
डीजे पर अश्लील गाने को लेकर बवाल, पुलिस ने दी चेतावनी

कैला देवी थाना क्षेत्र के नारंगपुर गांव में गुरुवार शाम एक बारात के दौरान डीजे पर अश्लील गाने बजाए जाने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। बारात गांव के रास्ते से गुजर रही थी, जब कुछ युवकों ने डीजे पर आपत्तिजनक गाने चलवाए। गांव के ही दूसरे समाज के लोगों ने इसका विरोध किया और अश्लीलता फैलाने पर आपत्ति जताई। विरोध के बावजूद युवकों ने गाने बंद करने से इनकार कर दिया, जिससे मामला गरमा गया और दोनों पक्षों में नोकझोंक शुरू हो गई। सूचना मिलने पर कैला देवी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डीजे संचालक को अश्लील गाने बजाने पर सख्त चेतावनी दी।

थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है और इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।