ठनका गिरने से सगी बहनों सहित चार किशोरियां बेहोश
-बड़हरा थाना क्षेत्र के चातर गांव की गुरुवार की सुबह की घटना, ठनका गिरने से सगी बहनों सहित चार किशोरियां बेहोश हो गईं

-बड़हरा थाना क्षेत्र के चातर गांव की गुरुवार की सुबह की घटना -मिर्ची चुनने खेत में गयी थीं चारों किशोरी, तभी गिर पड़ा ठनका आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्र के चातर गांव में गुरुवार की सुबह ठनका गिरने से सगी बहनों सहित चार किशोरियां बेहोश हो गईं। इनमें से एक का इलाज आरा सदर अस्पताल, जबकि तीन का मनी छपरा स्थित पीएचसी में कराया गया। झुलसी किशोरियों में चातर गांव निवासी हरेंद्र महतो की 16 वर्षीया पुत्री मानसी कुमारी, 12 वर्षीया पुत्री रेखांशी कुमारी, उसी गांव के निवासी रमेश महतो की 15 वर्षीया पुत्री पूजा कुमारी और टेंगर बिंद की 13 वर्षीया पुत्री बटरी कुमारी शामिल हैं।
मानसी कुमारी की मां सोना केसरी देवी ने बताया कि उनकी बेटी मानसी, अपनी बहन रेखांशी कुमारी गांव की ही बटरी कुमारी और पूजा कुमारी के साथ खेत में मिर्ची चुनने गई थीं। तभी तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। उसी दौरान ठनका गिर पड़ा। उसकी चपेट में आने से चारों बेहोश हो गईं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों की सूचना पर परिजन पहुंचे और सभी को इलाज के लिए बड़हरा के मनी छपरा स्थित पीएचसी ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए मानसी कुमारी को आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया। ...
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।