VIP कल्चर छोड़ आम लोगों के साथ कतार में दिखीं जयपुर की डिप्टी सीएम,वीडियो वायरल
वीआईपी कल्चर के बिना रहना सभी नेताओं के लिए आसान नहीं है,इसलिए राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी की यह सादगी देख लोग बाकी नेताओं,मंत्रियों के लिए भी ऐसा करने की सलाह दे रहे हैं। एक मिनट 17 सेकेंड का जो वीडियो आया है,उसमें दिया कुमारी श्रद्धालुओं के साथ लाइन में खड़ी हैं।

2014 में पीएम मोदी ने आते ही सबसे पहले वीआईपी कल्चर खत्म करने की वकालत की थी। कई मंचों से इसके खिलाफ बोला था। इसका असर उनके पार्टी के मंत्रियों और बाकी राज्य के नेताओं में भी दिखता है। ताजा उदाहरण राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी का है। उन्हें खाटू वाले बाबा के दर्शन करने के लिए आम जन के साथ लाइन में देखा गया। उन्होंने इस दौरान किसी तरह का कोई वीआईपी कल्चर नहीं फॉलो किया और आम पब्लिक की तरह लाइन में लगकर खाटू श्याम बाबा के दर्शन किए। सोशल मीडिया पर वीडियो भी आया है जिसकी लोग तारीफ भी कर रहे हैं।
वीआईपी कल्चर के बिना रहना सभी नेताओं के लिए आसान नहीं है,इसलिए राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी की यह सादगी देख लोग बाकी नेताओं,मंत्रियों के लिए भी ऐसा करने की सलाह दे रहे हैं। एक मिनट 17 सेकेंड का जो वीडियो आया है,उसमें दिया कुमारी श्रद्धालुओं के साथ लाइन में खड़ी हैं। इस दौरान दिया बिना किसी जल्दबाजी के अपने बारी का इंतजार भी करती दिख रही हैं। हालांकि उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान अगल-बगल तैनात थे,लेकिन उन्होंने अपनी मौजूदगी से किसी को परेशानी नहीं होने दी।
दिया कुमारी को इस दौरान खाटू वाले बाबा के दर्शन के लिए आए लोगों से हाल-चाल लेते भी देखा गया। अपने प्रदेश की डिप्टी सीएम को पास पाकर लोग भी खूब खुश हुए। सोशल मीडिया पर वीडियो देख लोगों के रिएक्शन भी सामने आए हैं। एक यूजर ने लिखा कि अद्भुत!आज सुरक्षा की दृष्टि से कुछ विशेष व्यवस्था आवश्यक है। पर, प्रोटोकॉल विजिटर और किसी तरह वीआईपी के लिए बनी व्यवस्था का लाभ लेने के लिए होङ लगी होती है। दिया कुमारी जी ने संदेश दिया है कि 'प्रभु के दरबार में वीआईपी कौन?' इस भावना के लिए उन्हें साधुवाद। एक अन्य ने उन्हें राजस्थान का असली चीफ मिनिस्टर तक कह डाला।