बारात में हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल
-प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित की धरपकड़ में जुटी पुलिस, यााहपुर नगर के वार्ड नंबर पांच की रात 18 अप्रैल

-प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित की धरपकड़ में जुटी पुलिस -शाहपुर नगर के वार्ड नंबर पांच की रात 18 अप्रैल की रात की घटना आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता लग्न शुरू होते ही भोजपुर जिले में हर्ष फायरिंग की घटनाएं तेज हो गई हैं। शाहपुर नगर में बारात में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में शामियाने में बैठे एक शख्स की ओर से फायरिंग करते देखा जा रहा है। हालांकि आपका अपना प्रिय हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। फायरिंग की घटना शाहपुर नगर नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच की एक बारात की 18 अप्रैल की बताई जा रही है।
इधर, मामला सामने आने के बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपित की धरपकड़ में जुट गयी है। थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में शाहपुर नगर के वार्ड नंबर पांच निवासी रामनाथ पांडेय के पुत्र आशुतोष पांडेय उर्फ कृष्णा पांडेय को नामजद किया गया है। प्राथमिकी में बताया गया है कि 30 अप्रैल की रात करीब साढ़े नौ बजे सोशल मीडिया के जरिए हर्ष फायरिंग का वीडियो और फोटो मिला। उसमें एक व्यक्ति को हथियार का प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग करते देखा जा रहा था। वीडियो और फोटो के आधार पर स्थानीय ग्रामीणों और चौकीदार की ओर से सत्यापन किया गया। इस दौरान शाहपुर नगर के वार्ड नंबर पांच निवासी आशुतोष पांडेय उर्फ कृष्णा पांडेय की ओर से फायरिंग करने की पुष्टि हुई। इसके बाद आशुतोष पांडेय उर्फ कृष्णा पांडेय के हथियार का प्रदर्शन करने और खतरनाक तरीके से फायरिंग करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी। थानाध्यक्ष के अनुसार प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। बता दें कि गत 26 अप्रैल को भी शाहपुर नगर में तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग की गयी थी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए फायरिंग करने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। आरोपित मूल रूप से बिहिया थाना क्षेत्र के भीमपट्टी निवासी विनोद यादव उर्फ रवि यादव उर्फ गोप उर्फ पहलवान है। उस पर अपने छोटे भाई के तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग करने का आरोप लगा था। इस मामले में विनोद यादव उर्फ रवि यादव उर्फ गोप उर्फ पहलवान सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। ...
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।