खबर का असर : ट्यूबवेल पर हो रही चोरी का मुकदमा दर्ज
Muzaffar-nagar News - पिछले कई दिनों से हो रही ट्यूबवेलों की चोरी की घटनाओं के बाद रामराज पुलिस ने पीड़ित किसान लखविंदर सिंह की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। 25 दिनों में 9 ट्यूबवेलों पर चोरी की गई, लेकिन...

थानाक्षेत्र में पिछले कई दिनों से हो रही ट्यूबवेलों पर चोरी की घटना अखबार में प्रकाशित होते ही पुलिस ने पीड़ित किसान की तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। रामराज थानाक्षेत्र में पिछले 25 दिनों में करीब 9 ट्यूबवेलो पर कुम्बल करके ओर ताले तोडकर मोटर सहित हजारो का समान चोरी हो चुका है जिस पर किसानों ने चोरी की तहरीर भी दी किन्तु पुलिस ने एक भी मामला दर्ज नही किया जबकि ट्यूबवेल पर चोरी की घटना अखबार में प्रकाशित होते ही रामराज पुलिस ने पीड़ित किसान महमूदपुर मुंगर निवासी लखविंदर सिंह पुत्र धर्म सिंह की तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध उसकी ट्यूबवेल सहित गाव के ही हरप्रीत सिंह, जगतार सिंह व बलकार सिंह की ट्यूबवेल पर हुई चोरी का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।