UP Weather: मौसम बदला, बारिश और पुरवा हवा से पारा 5 डिग्री गिरा, आज भी बरसेंगे बादल
यूपी में मौसम ने करवट बदली है। शुक्रवार सुबह से ही तेज पुरवा हवा चल रही हैं। साथ ही शहरों के आसमान बादलों से घिरे रहे। जहां, पश्चिम यूपी की सुबह की शुरुआत बारिश से हुई वहीं पूर्वी यूपी में दोपहर बाद कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई।

यूपी में मौसम ने करवट बदली है। शुक्रवार सुबह से ही तेज पुरवा हवा चल रही हैं। साथ ही शहरों के आसमान बादलों से घिरे रहे। जहां, पश्चिम यूपी की सुबह की शुरुआत बारिश से हुई वहीं पूर्वी यूपी में दोपहर बाद कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई। इससे यूपी में दिन का तापमान सामान्य से 5.2 डिग्री नीचे आ गया। यह 34.2 दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार बादलों की आवाजाही का सिलसिला आज शनिवार को भी जारी रहेगा। मौसम में बदलाव से गर्मी से राहत मिल रही है।
वेस्ट यूपी में मौसम में भारी बदलाव रहा। 5-6 मई तक आंधी, बारिश और बूंदाबांदी के आसार बताए जा रहे हैं। इस दौरान कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है जबकि कुछ में अच्छी बारिश के आसार हैं। इससे दिन और रात के तापमान में गिरावट आने की संभावना है। गरज के साथ बारिश ने मौसम बदल दिया है। गर्मी से राहत मिली। तेज बारिश और आंधी-तूफान के चलते तापमान में गिरावट आई। यूपी के अलावा दिल्ली, बिहार, राजस्थान और अन्य राज्यों में बारिश ने तेज गर्मी और उमस से राहत दिलाई।
यूपी में आज यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने यूपी के ज्यादातर जिलों के लिए शनिवार को यलो अलर्ट जारी किया है। रविवार को पश्चिमी यूपी में आंधी-बारिश फिर तबाही मचा सकती है इसको लेकर मौसम केन्द्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ यूपी में सक्रिय है। एक और पश्चिमी विक्षोभ तीन मई से सक्रिय हो रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन आंधी, बारिश के अलावा कई इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना है।
मौसम अगले सप्ताह भी मेहरबान रहेगा
आसमान में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ तैयार हो रहे हैं। लखनऊ, कानपुर, अयोध्या समेत अन्य जिलों में इसका असर रविवार की देर शाम या सोमवार की सुबह से देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार अगला सप्ताह भी प्रचंड गर्मी से राहत वाला रहने की उम्मीद है।