रील के लिए युवक ने पुल पर किया स्टंट
रुड़की, संवाददाता। रील्स बनाने के चक्कर में एक युवक गंगनहर पुल के ऊपर चढ़ गया। युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रील्स बनाने के चक्कर में एक युवक गंगनहर पुल के ऊपर चढ़ गया। युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टी नहीं करता है। सिविल लाइंस कोतवाली के चन्द्रशेखर चौक के सामने वाले गंगनहर पुल पर चढ़कर युवक का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। जान जोखिम में डालकर युवक पुल के ऊपर स्टंट व डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है। युवक को स्टंट करता देख आसपास लोगो की काफी भीड़ जमा हो गई। युवक कुछ देर बाद लोगों के समझाने पर पुल से नीचे उतर कर चला गया। एसएसआई विनोद थपलियाल ने बताया कि पुलिस वायरल वीडियो की जांच में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।