Dalit Family Attacked in Heerapur 5 Injured Police Launch Investigation रंजिश के चलते दलित परिवार पर हमला, पांच घायल, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsDalit Family Attacked in Heerapur 5 Injured Police Launch Investigation

रंजिश के चलते दलित परिवार पर हमला, पांच घायल

Bulandsehar News - रंजिश के चलते दलित परिवार पर हमला, पांच घायलरंजिश के चलते दलित परिवार पर हमला, पांच घायलरंजिश के चलते दलित परिवार पर हमला, पांच घायलरंजिश के चलते दलित

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 2 May 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
रंजिश के चलते दलित परिवार पर हमला, पांच घायल

कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव हीरापुर में दबंगों ने रंजिश के चलते एक दलित परिवार पर हमला कर तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को घायल कर दिया। घायलों का अस्पताल में उपचार कराया गया है। देहात पुलिस ने चार नामजद एवं 10-11 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में गांव हीरापुर निवासी अनुभव पुत्र राजेश ने तहरीर देकर बताया कि वह अनुसूचित जाति का है। आरोप है कि रंजिश के चलते दूसरे पक्ष से आरोपी अतुल गुर्जर, पुनीत गुर्जर, विनीत गुर्जर, हिमांक गुर्जर एवं 10-11 अज्ञात महिला-पुरुषों ने पीड़ित एवं उसके परिवार के सारांश, अंशु, शीतल तथा कुसुमलता पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया।

हमले में सारांश, अनुभव, अंशु, शीतल एवं कुसुमलता गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद आरोपी जातिसूचक शब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायलों का अस्पताल में उपचार कराया गया है। देहात पुलिस ने चार नामजद एवं 10-11 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।