Local Authorities Clear Encroachment on Road in Surasand Action Taken Against Illegal Well अतक्रिमित ग्रामीण सड़क को कराया मुक्त, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsLocal Authorities Clear Encroachment on Road in Surasand Action Taken Against Illegal Well

अतक्रिमित ग्रामीण सड़क को कराया मुक्त

सुरसंड प्रखंड के सहनियापट्टी गांव में प्रशासन ने एक अवैध चापाकल और दीवार को हटाकर ग्रामीण सड़क को मुक्त कराया। सीओ सतीश कुमार ने बताया कि संजय राय द्वारा सड़क पर चापाकल गाड़ा गया था, जिससे आवागमन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 2 May 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
अतक्रिमित ग्रामीण सड़क को कराया मुक्त

सुरसंड। प्रखंड के सहनियापट्टी गांव में सीओ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से शुक्रवार को अतक्रिमित ग्रामीण सड़क को खाली कराया। प्रशासन ने एक व्यक्ति द्वारा गाड़े गये चापाकल व ईंट से की गयी चहारदीवारी को हटवाकर सड़क को अतक्रिमणमुक्त करवाया। सीओ सतीश कुमार ने बताया कि सहनियापट्टी वार्ड संख्या चार निवासी गुदरी राय के पुत्र संजय राय द्वारा सड़क पर चापाकल गाड़ दिया गया था। साथ ही चापाकल को ईंट के दीवाल से घेर भी दिया गया था। जिससे सड़क पर लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी। ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन ने मजदूर रखकर चापाकल को खोलकर हटा दिया।

साथ ही ईंट की दीवाल को भी तोड़कर अतक्रिमित सड़क पर यातायात बहाल कर दी गयी। इधर लोगों का कहना है कि सीओ के वहां से चले जाने के बाद संजय राय द्वारा पुनः चापाकल को चालू कर दिया गया है। इस बात की सूचना भी ग्रामीणों द्वारा सीओ को दे दी गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।