मुंगेर : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की प्रेस वार्ता
मुंगेर में एनडीए ने जातिगत गणना कराने के फैसले पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जदयू प्रवक्ता विद्यानंद विकल और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के हिमांशु पटेल ने कहा कि बिहार की पहल को मान्यता मिलने पर खुशी है।...

मुंगेर, नगर संवाददाता। शुक्रवार को किला परिसर स्थित अतिथि गृह सभागार में केन्द्र सरकार द्वारा देश भर में जातिगत गणना कराने के फैसले को लेकर एनडीए की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश प्रवक्ता विद्यानंद विकल एवं राष्ट्रीय लोक मोर्चा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल शामिल हुए, इस बिषय पर उन्होंने कहा यह हमलोगों के लिए बेहद खुशी और गर्व का बिषय है कि, बिहार ने जातिगत गणना को लेकर जो पहल की उसे केन्द्र सरकार ने देश भर मे कराने का निर्णय लिया। हमलोग सभी इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हैं और मुख्यमंत्री को साधुवाद, क्योंकि उनके विजन को राष्ट्रीय स्तर पर अपनाया गया है।
इस मौके पर एनडीए के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।