England announced Men Test Team for match against Zimbabwe two uncapped pacers called जिम्बॉब्वे के खिलाफ टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, दो अनकैप्ड पेसर्स को मौका, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़England announced Men Test Team for match against Zimbabwe two uncapped pacers called

जिम्बॉब्वे के खिलाफ टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, दो अनकैप्ड पेसर्स को मौका

इंग्लैंड ने जिम्बॉब्वे के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड की 13 सदस्यीय टीम में दो अनकैप्ड तेज गेंदबाजों को मौका दिया गया है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 May 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
जिम्बॉब्वे के खिलाफ टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, दो अनकैप्ड पेसर्स को मौका

इंग्लैंड ने जिम्बॉब्वे के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड की 13 सदस्यीय टीम में दो अनकैप्ड तेज गेंदबाजों को मौका दिया गया है। यह दोनों तेज गेंदबाज हैं, सैम कुक और जॉर्डन कॉक्स। इंग्लैंड और जिम्बॉब्वे के बीच यह एकमात्र टेस्ट 22 मई से ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा।

यह मैच 2003 के बाद से जिम्बाब्वे का इंग्लैंड की धरती पर पहला टेस्ट है। इस मैच के साथ इंग्लैंड की अंतरराष्ट्रीय घरेलू सत्र की शुरुआत होगी। इसमें 20 जून से भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर पांच टेस्ट मैच भी शामिल हैं। इस टेस्ट में मार्क वुड और क्रिस वोक्स को घायल होने के चलते मौका नहीं मिला। वहीं, जैकब बेथल को आईपीएल में व्यस्त होने के चलते टीम से ड्रॉप कर दिया गया है।

मध्यम गति के गेंदबाज कुक हाल के वर्षों में काउंटी क्रिकेट में निरंतर अच्छी गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। इस 27 साल के गेंदबाज ने 19.77 की औसत से 318 प्रथम श्रेणी विकेट लिए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड लायंस (ए टीम) दौरे पर तीन मैचों में 13 विकेट लेकर प्रभावित किया था।

जोश टंग की भी वापसी
इसके अलावा नॉटिंघमशर के तेज गेंदबाज जोश टंग की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट 2023 में एशेज में खेला था। वह इसके बाद लगातार चोटिल होने के कारण राष्ट्रीय टीम बाहर रहे थे। वह इस सत्र में घरेलू चैंपियनशिप में 24 की औसत से 15 विकेट लेकर बेहतरीन लय में हैं।

इंग्लैंड टीम:
बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, सैम कुक, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग।